लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप : अगस्त 2024

मैप आधारित प्रश्न
  • 1. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल ही में तेल और गैस अन्वेषण के लिये दी गई मंज़ूरी ने लुप्तप्राय हूलॉक गिब्बन के लिये संभावित खतरे के विषय में चिंताएँ बढ़ा दी है।

    उत्तर : हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य असम। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा असम के पारिस्थितिकी-संवेदनशील क्षेत्रों में तेल और गैस अन्वेषण के लिये हाल ही में दी गई मंज़ूरी से लुप्तप्राय हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य पर संभावित खतरे के विषय में चिंताएँ बढ़ गई हैं।

  • 2. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी में हाल ही में पत्थर उत्खनन गतिविधियाँ शुरू हुई हैं, जिससे इसकी ऐतिहासिक और पारिस्थितिक अखंडता पर चिंता जताई गई है।

    उत्तर : विजयनगर, कर्नाटक। हाल ही में कर्नाटक के विजयनगर ज़िले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी के आस-पास के क्षेत्र में पत्थर उत्खनन गतिविधियाँ शुरू हो गई हैं। पर्यावरणविदों और पर्यटकों ने इन गतिविधियों के कारण इस स्थल की ऐतिहासिक तथा पारिस्थितिक अखंडता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंता जताई है।

  • 3. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ हाल ही में भारत की सबसे बड़ी 90 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना शुरू की गई।

    उत्तर : मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी। हाल ही में SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) ने 90 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना शुरू की। यह मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में नर्मदा नदी पर स्थित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क में स्थित है। यह पार्क भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क है।

  • 4. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ मार्तंड मंदिर स्थित है, जिसका निर्माण लगभग 1200 वर्ष पूर्व कर्कोटा वंश के राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ ने कराया था।

    उत्तर : अनंतनाग ज़िला, जम्मू-कश्मीर। मार्तंड सूर्य मंदिर, लगभग 1200 वर्ष पूर्व कर्कोटा वंश के राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ द्वारा निर्मित, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में स्थित है।

  • 5. उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ नंज़रायन पक्षी अभयारण्य स्थित है, जिसे हाल ही में रामसर स्थल के रूप में नामित किया गया है।

    उत्तर : तिरुप्पुर ज़िला, तमिलनाडु। नंज़रायन पक्षी अभयारण्य, जिसे हाल ही में रामसर स्थल घोषित किया गया है, तमिलनाडु के तिरुप्पुर ज़िले में स्थित है, साथ ही काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य और तवा जलाशय भी रामसर स्थल में हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2