-
1. ब्लू स्प्रिंग स्टेट पार्क किस स्थान पर पाया जाता है, जहाँ हाल ही में बड़ी संख्या में मैनेटेस एकत्र हुए थे?
उत्तर : फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका ब्लू स्प्रिंग स्टेट पार्क, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 1,000 मैनेटेस के एकत्र होने की सूचना मिली।
-
2. किस मध्य अफ्रीकी देश, जो अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिये जाना जाता है, ने हाल ही में जैवविविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCBD) के तहत एक समझौते, पहुँच लाभ साझाकरण पर नागोया प्रोटोकॉल को अपनाया है?
उत्तर : कैमरून पौधों, जानवरों और सूक्ष्मजीवों की लगभग 11,000 प्रजातियों के साथ समृद्ध जैवविविधता का दावा करने वाले मध्य अफ्रीकी देश कैमरून ने हाल ही में जैवविविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCBD) के तहत एक समझौते, पहुँच और लाभ साझाकरण पर नागोया प्रोटोकॉल को अपनाया है।
-
3. भारत बायोटेक के टाइफाइड कन्ज्यूगेट वैक्सीन (TCV), टाइपबार की दीर्घकालिक प्रभावकारिता प्रदर्शित करने हेतु किस देश में चरण-3 परीक्षण आयोजित किये गए, खासकर यह देखते हुए कि यह टाइफाइड बुखार के लिये स्थानिक क्षेत्र है?
उत्तर : मलावी, अफ्रीका अफ्रीका के मलावी, जो कि टाइफाइड बुखार के लिये स्थानिक क्षेत्र है, में किये गए चरण-3 परीक्षण (9 माह से 12 वर्ष की आयु तक बच्चों पर) ने भारत बायोटेक के टाइफाइड कन्ज्यूगेट वैक्सीन (TCV), टाइपबार की दीर्घकालिक प्रभावकारिता प्रदर्शित की है।
-
4. हाल ही में किस स्थान पर एक असाधारण मौसमीय घटना का सामना कर रहा है जिसे वायुमंडलीय नदी के रूप में जाना जाता है, जिसे पाइनएप्पल एक्सप्रेस तूफान भी कहा जाता है, जो क्षेत्र में 8 ट्रिलियन गैलन तक बारिश जारी करने में सक्षम है?
उत्तर : कैलिफोर्निया, अमेरिका कैलिफोर्निया, अमेरिका वर्तमान में एक असाधारण मौसमीय घटना का सामना कर रहा है जिसे वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) के रूप में भी जाना जाता है तथा इसे पाइनएप्पल एक्सप्रेस तूफान भी कहा जाता है। इसकी क्षमता संबद्ध क्षेत्र में 8 ट्रिलियन गैलन तक बारिश करने की है।
-
5. हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े मुक्त आवागमन वाले क्षेत्र शेंगेन ज़ोन में वीज़ा-मुक्त पहुँच सुरक्षित करके एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?
उत्तर : कोसोवो शेंगेन अनुमोदन में देरी का सामना करने के बाद कोसोवो (Kosovo) ने एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इसने विश्व के सबसे बड़े मुक्त आवागमन वाले क्षेत्र शेंगेन ज़ोन में वीज़ा-मुक्त पहुँच सुरक्षित कर ली है।