लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (III) : (अक्तूबर, 2018)

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) क्रमांक 1 से चिह्नित उत्तर-पूर्वी भारतीय शहर की पहचान करें, जहाँ ‘थाल फवांग कुट’ नामक त्योहार मनाया जाता है।

    उत्तर : मिज़ोरम के आइजोल में ‘थाल फवांग कुट’ त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार तीन दिन तक चलता है। यह किसानों के द्वारा खेतों की निराई तथा धान की बुवाई पूर्ण होने पर आयोजित किया जाता है।

  • (2) क्रमांक 2 से चिह्नित उत्तर प्रदेश का वह प्रसिद्ध शहर जहाँ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पहले ‘भारतीय कौशल संस्थान’ की आधारशिला रखी।

    उत्तर : कानपुर, उत्तर प्रदेश। भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर तथा रोज़गार के अनुकूल बनाकर, भारत को दुनिया की कौशल राजधानी में परिवर्तित करने के लिये इस संस्थान की स्थापना की गई है।

  • (3) क्रमांक 3 से चिह्नित उस स्थान की पहचान करें, जहाँ भारत की पहली 2-G एथेनॉल बायो-रिफाइनरी की आधारशिला रखी गई।

    उत्तर : तरखनवाला, भटिंडा (पंजाब)। यहाँ पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि (HPCL) एक ऐसी परियोजना स्थापित कर रहा है जो कृषि-अवशेषों से एथेनॉल तैयार करेगा।

  • (4) उस स्थान की पहचान करें (क्रमांक 4 से चिह्नित), जो नकदी-रहित वेतन का भुगतान करने वाला पहला ज़िला बना।

    उत्तर : असम का हेलाकांडी ऐसा पहला ज़िला बन गया है जिसने चाय बागानों के मज़दूरों की मज़दूरी का भुगतान उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में किया।

  • (5) उस स्थान की पहचान करें (क्रमांक 5 से चिह्नित), जो भारत का पहला डिज़िटल गाँव बना।

    उत्तर : गुजरात के साबरकांठा जिले में स्थित अकोदरा (Akodara) नामक गाँव ने भारत के पहले डिजिटल गाँव का खिताब अर्जित किया।

  • (6) दुनिया का पहला हैलोफाइट पौधों का बगीचा लगाने वाले स्थान की पहचान करें जो क्रमांक 6 से चिह्नित है।

    उत्तर : वेदारण्यम। तमिलनाडु के तटीय नगर वेदारण्यम में दुनिया का पहला हैलोफाइट पौधों (लवण के प्रति सहनशील पौधों) का आनुवंशिक बगीचा स्थापित किया गया है।

  • (7) हिमालय में स्थित उस स्थान को पहचानें (क्रमांक 7 से चिह्नित), जहाँ भारत के पहले ग्लेशियर अनुसंधान स्टेशन ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

    उत्तर : स्पीति (हिमाचल प्रदेश) में ‘हिमांश’ नामक ग्लेशियर अनुसंधान स्टेशन ने हाल ही में कार्य करना आरंभ कर दिया है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2