UPSC
इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम
हिंदी | English
मॉक इंटरव्यू का संचालन ऑफलाइन मोड में केवल करोल बाग सेंटर पर किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये +91-8929746419/+91-8860632026 पर हमें कॉल करें।
UPSC
हिंदी | English
मॉक इंटरव्यू का संचालन ऑफलाइन मोड में केवल करोल बाग सेंटर पर किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये +91-8929746419/+91-8860632026 पर हमें कॉल करें।
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे UPSC व्यक्तित्व परीक्षण (या साक्षात्कार) को बहुत गंभीरता से लें। व्यक्तित्व परीक्षण UPSC सिविल सेवा परीक्षा के 3 चरणों में से अंतिम चरण है। इसके प्राप्तांक उम्मीदवारों की फाइनल रैंक और अंततः उन्हें आवंटित की जाने वाली सेवा का निर्धारण करते हैं। ऐसे में परीक्षा के इस चरण में अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करना महत्त्वपूर्ण हो जाता है। दृष्टि आईएएस का साक्षात्कार मार्गदर्शन कार्यक्रम (इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम) उम्मीदवारों को UPSC व्यक्तित्व परीक्षण के लिये समग्र रूप से तैयार करता है।
हमारा कार्यक्रम UPSC द्वारा गठित कोठारी समिति की टिप्पणियों का पालन करता है ताकि उन गुणों को सूचीबद्ध किया जा सके जिनका मूल्यांकन व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान किया जाना चाहिये जैसे- अभिव्यक्ति की स्पष्टता; विवरण और तर्क की समझ; तर्क क्षमता; विभिन्न दृष्टिकोणों का मूल्यांकन; सामाजिक आर्थिक समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं चिंतन; और लोगों के साथ बातचीत के संबंध में प्रासंगिक रुचियों तथा व्यक्तिगत विशेषताओं का विस्तार एवं गहनता।
इस प्रकार, हमारा पैनल व्यक्तित्व परीक्षण में उपर्युक्त गुणों के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करेगा।