नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

इंगेज इन एथिक्स

नैतिकता, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि UPSC CSE पाठ्यक्रम का एक हिस्सा हैं जो न केवल उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक क्षमता की जाँच ककरते हैं बल्कि समाज में विभिन्न मुद्दों तथा संघर्षों के प्रति उसके समस्या-समाधान दृष्टिकोण का भी परीक्षण करता है।

यह एक अभ्यर्थी के मस्तिष्क को लोक सेवक के रूप में जनता की किसी भी प्रकार की समस्याओं से निपटने हेतु एक संतुलित और कुशल दृष्टिकोण के लिये प्रेरित करता है।

सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी जैसे क्षेत्रों से शुरू होकर यह प्रश्नपत्र मानवीय मूल्यों में नैतिकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, लोक प्रशासन में नैतिकता आदि पहलुओं पर भी प्रकाश डालता है।

अपने सेगमेंट "एंगेज इन एथिक्स" के माध्यम से हमने आपको विचारधाराओं और मतों का एक ऐसा  सामूहिक पूल प्रदान करने का प्रयास किया है जिसमें सामाजिक मुद्दों, वास्तविक जीवन से संबंधित केस स्टडीज और काल्पनिक स्थितियों के परीक्षण आदि पर चर्चा के माध्यम से आप लोग आपस में अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते  हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow