एथिक्स
विवादास्पद चयन में सत्यनिष्ठा हेतु संघर्ष
- 26 Dec 2023
- 2 min read
आपको भारत में खेल महासंघ की चयन कार्यवाही की निगरानी के लिये एक पर्यवेक्षक की भूमिका सौंपी गई है, जो निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ यौन एवं मानसिक शोषण के आरोपों के कारण विवादों में घिरा हुआ है। इन गंभीर आरोपों के बावजूद, निवर्तमान अध्यक्ष, जिसका महत्त्वपूर्ण प्रभाव एवं राजनीतिक संबंध है, एक प्रभावी व्यक्ति बना हुआ है।
आपकी देखरेख में हुई चयन प्रक्रिया के दौरान आप देखते हैं कि निवर्तमान अध्यक्ष से जुड़े एक प्रॉक्सी उम्मीदवार द्वारा प्रक्रिया में हेरफेर किया गया है। इस हेरफेर में विपक्षी उम्मीदवारों पर दबाव बनाना तथा वोटों में धाँधली करना शामिल है। इस आलोक में निवर्तमान अध्यक्ष के प्रभुत्व को चुनौती देने का भय भी है। हालाँकि आपके पास इस चयन प्रक्रिया में धाँधली के साक्ष्य हैं लेकिन आपके व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन को जोखिम होने से आप इस कदाचार के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करने के संदर्भ में असमंजस में हैं।
व्यक्तिगत जोखिमों के आलोक में आप इस चयन प्रक्रिया में धाँधली को उजागर करने एवं इसकी रिपोर्ट करने को महत्त्व देंगे या फिर अपने परिवार के संभावित जोखिम को देखते हुए मौन रहने का विकल्प चुनेंगे? इस संबंध में आपके निर्णय किन नैतिक विचारों से प्रेरित होने चाहिये?