उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPPCS प्रिलिम्स परीक्षा 2024 संपन्न हो गई है। जिन विद्यार्थियों को प्रिलिम्स परीक्षा में पास होने की संभावना है, उन्हें UPPCS मेन्स परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई करने के लिए मेन्स परीक्षा के सभी पेपर्स में बेहतर प्रदर्शन करना अनिवार्य हो गया है। यदि विद्यार्थी सभी विषयों का नियमित रिवीजन और बार-बार प्रैक्टिस टेस्ट्स के माध्यम से उत्तर लेखन अभ्यास करे तो मेन्स परीक्षा आसान हो सकती है। ईमानदारी से की गई मेहनत और कुशल गाइडेंस आपको इस परीक्षा को पास करने में मदद करेगी। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की यात्रा में दृष्टि IAS पूरी तरह से आपके साथ है।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) UPPCS-2024 लगभग 85 दिनों का एक विशिष्ट प्रोग्राम है जिसमें हम आपको एक सुव्यवस्थित डेली स्टडी प्लान के माध्यम से हरसंभव मदद प्रदान करेंगे जिसकी आपको मेन्स परीक्षा पास करने के लिए आवश्यकता होगी।
तैयारी के सभी पक्षों पर ध्यान देते हुए यह प्रोग्राम UPPCS मेन्स परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के इच्छुक किसी भी विद्यार्थी के लिये एक व्यापक समाधान साबित होगा। प्रोग्राम दो मुख्य बिंदुओं, उत्तर लेखन और मार्गदर्शन, पर केंद्रित है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों को न केवल प्रश्नों के प्रकार बल्कि टेस्ट में पूछे जाने वाले किसी भी प्रश्न को हल करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो।
हमने वर्ष 2023 के लिये दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) UPPCS का सफल संचालन भी किया था। उत्कृष्ट उत्तर लेखन, नियमित रिवीजन और उत्तर लेखन के लिये समर्पित मार्गदर्शन के साथ अन्य आवश्यक सहायता से हमारा परिणाम बहुत शानदार (96+ अंतिम चयन) रहा था।
DMPM (UPPCS)-2024 ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। दोनों मोड में किसी भी प्रकार का संरचनात्मक अंतर नहीं है बल्कि अंतर केवल इनकी प्रक्रियाओं में है:
नोट: यह प्रोग्राम ऑफलाइन मोड में केवल प्रयागराज और लखनऊ केंद्र पर उपलब्ध है। इसके अलावा सभी केन्द्रों के लिए यह प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में चलेगा।
वे विद्यार्थी जिन्होंने UPPCS-2024 की प्रिलिम्स परीक्षा दी है वे इस प्रोग्राम में एडमिशन हेतु अर्ह हैं।
प्रोग्राम | ऑफलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के साथ) | ऑनलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के बिना ) |
---|---|---|
शुल्क (दृष्टि विद्यार्थी) | Rs 5,000 | Rs 5,000 Buy Now |
शुल्क (नॉन-दृष्टि विद्यार्थी) | Rs 10,000 |
विद्यार्थी को एक डेली स्टडी प्लान दिया जाएगा और कोर्स इसी प्लान के अनुसार चलेगा। केवल वे विद्यार्थी जो नियमित रूप से टेस्ट्स में प्रदर्शन करते हैं, इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें रहेंगे। मेंटरशिप विद्यार्थियों से कठोर मेहनत और अनुशासन की अपेक्षा की जाती है ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें। हमारे प्रोग्राम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने की अपेक्षा की जाएगी:
प्रवेश संबंधी औपचारिकताएँ ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी पूरी की जा सकती हैं:
जो विद्यार्थी मेंटरशिप के ऑफ़लाइन केंद्र पर प्रवेश लेना चाहते हैं, वे हमारे प्रयागराज या लखनऊ केंद्र पर जाकर एडमिशन-संबंधी औपचारिकताएँ पूरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए उसी केंद्र पर जाना होगा जहाँ वे प्रवेश लेना चाहते हैं। यह प्रोग्राम ऑफ़लाइन मोड में (लाइब्रेरी सुविधा के साथ) हमारे प्रयागराज और लखनऊ केंद्र पर ही उपलब्ध है।
प्रोग्राम का ऑफलाइन कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करके खरीदा जा सकता है।
एडमिशन प्रारंभ: 9 जनवरी 2025
प्रोग्राम प्रारंभ: 13 जनवरी 2025
ईमेल: mentorship.hindi@groupdrishti.in
मोबाइल प्रयागराज केंद्र: 9151006901
मोबाइल लखनऊ केंद्र: 9355802771
धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि