इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) UPPCS 2024

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) UPPCS 2024


DMP (I) UPPCS 2024



परिचय

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल में 17 मार्च 2024 आयोजित होने वाली प्रिलिम्स परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार अब यह परीक्षा जुलाई माह में संभावित है। इसकी वजह से जो अतिरिक्त समय छात्रों को उपलब्ध हुआ है उसमें वे प्रिलिम्स के साथ-साथ मुख्य परीक्षा के कुछ पेपर्स (जैसे पेपर 5 और 6 तथा निबंध और हिंदी) को और बेहतर तैयार कर सकते हैं। हमारे पिछले अनुभव, परफॉरमेंस और स्टूडेंट ओरिएंटेड एप्रोच के साथ आपकी तैयारी को सही दिशा देने के लिए दृष्टि ने UPPCS परीक्षा 2024 के लिए दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-UPPCS-2024 शुरू करने का निर्णय लिया है। यह मेंटरशिप प्रोग्राम न केवल सीखने की प्रक्रिया है बल्कि उन सीखों को कई मॉक टेस्ट्स और उत्तर लेखन के माध्यम से अभ्यास करने से आपको परीक्षा को क्रैक करने का आत्मविश्वास मिलता है।

प्रोग्राम का विवरण

DMP (I) UPPCS-2024, 110 दिनों का एक विशेष प्रोग्राम है, जो विद्यार्थियों को UPPCS परीक्षा (प्रिलिम्स और मेन्स) हेतु तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रोग्राम की संरचना में क्विक रिवीजन क्लासेज, उत्तर लेखन, विषयवार टेस्ट्स, संशय-समाधान सत्र, रणनीति संबंधी चर्चाएँ, विद्यार्थी के ठोस व कमज़ोर क्षेत्रों का आकलन करना और कमज़ोर क्षेत्रों का उचित समाधान करना आदि शामिल है। यह पूरी सहायता मेंटर्स और अध्यापकों की टीम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों की तैयारी एक डेली शेड्यूल के माध्यम से करवाई जायेगी। हमारी कोशिश है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के लिये प्रिलिम्स परीक्षा आसान बन सके। यह प्रोग्राम 2 अप्रैल, 2024 से आरंभ होगा|

प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:

  • ऑफ़लाइन/ऑनलाइन मेंटर
  • क्विक रिवीजन क्लासेज
  • मॉक टेस्ट्स के माध्यम से नियमित उत्तर लेखन अभ्यास
  • निबंध, समान्य हिंदी, पेपर 5 और 6 का सम्पूर्ण कवरेज
  • वैल्यू एडेड मटीरियल
  • उत्तर प्रदेश स्पेशल करेंट अफेयर्स
  • विषय-वार टेस्ट
  • डाउट-क्लीयरिंग सेशन

ऑफलाइन या ऑनलाइन

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) UPPCS 2024 ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। जहाँ तक पाठ्यक्रम की संरचना और विशेषताओं की बात है, दोनों ही प्रारूपों में कोई अंतर नहीं है। अंतर केवल इनकी प्रक्रियाओं में है:

  • ऑफलाइन मोड में भाग लेने वाला अभ्यर्थी हमारे केंद्र पर आकर मेंटर से मिल सकेगा, टेस्ट दे सकेगा, डाउट क्लीयरिंग सेशन में भाग ले सकेगा और लाइब्रेरी सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
  • दूसरी ओर, ऑनलाइन कोर्स में भाग लेने वाला अभ्यर्थी दृष्टि लर्निंग ऐप और जूम मीटिंग के माध्यम से इन सभी प्रक्रियाओं (लाइब्रेरी सुविधा के बिना) में भाग ले सकेगा।


नोट: दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड) UPPCS 2024 की ऑफलाइन (लाइब्रेरी के साथ) सुविधा केवल हमारे लखनऊ और प्रयागराज केंद्र पर उपलब्ध है। प्रयागराज केंद्र पर लाइब्रेरी सुविधा केवल शाम की शिफ्ट (3:00 PM-10:00 PM) तथा लखनऊ केंद्र पर दोनों शिफ्ट्स (6:30 AM-1:30 PM और 3:00 PM-10:00 PM) उपलब्ध है। ध्यातव्य है कि एडमिशन के समय विद्यार्थी को केवल एक ही शिफ्ट दी जायेगी।

प्रोग्राम की उपलब्धता

इस प्रोग्राम का ऑफलाइन (लाइब्रेरी के साथ) कोर्स लखनऊ और प्रयागराज केंद्र पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह कोर्स ऑनलाइन मोड में दृष्टि लर्निंग ऐप drishtilearningapp.com पर भी उपलब्ध रहेगा। अन्य किसी केंद्र के लिए यह प्रोग्राम केवल ऑनलाइन मोड में ही चलेगा।


एडमिशन प्रक्रिया

यह कार्यक्रम सशुल्क है। इच्छुक विद्यार्थी निम्नलिखित माध्यम से एडमिशन ले सकते है:

  • ऑफलाइन मेंटरशिप: प्रोग्राम के ऑफलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए आप हमारे प्रयागराज या लखनऊ केंद्र पर विजिट कर सकते है और एडमिशन संबंधी औपचारिकताएं पूरा कर सकते है।
  • ऑनलाइन मेंटरशिप: प्रोग्राम के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप केवल दृष्टि लर्निंग ऐप पर जाकर DMP (I) UPPCS-2024 का कोर्स परचेज़ कर सकते है।


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) UPPCS-2024 का हिस्सा रहे छात्रों के लिए सूचना

  • आपके कोर्स [DMP (P) UPPCS 2024] की वैधता मध्य-मार्च तक थी क्योंकि प्रिलिम्स परीक्षा पहले 17 मार्च 2024 को निर्धारित की गई थी।
  • इस नए कार्यक्रम [DMP (I) 2024 UPPCS] में अधिक टेस्ट्स, उत्तर लेखन और सामान्य हिंदी, निबंध, पेपर 5 और पेपर 6 के कवरेज के साथ-साथ प्रिलिम्स परीक्षा के पाठ्यक्रम की कवरेज की सुविधा हैं।
  • अब, जो छात्र DMP (P) UPPCS 2024 का हिस्सा थे, उन्हें नीचे दी गयी शुल्क संरचना के आधार पर इस नए कार्यक्रम में फिर से एडमिशन लेना होगा।
  • आपके लिए लागू शुल्क प्रवेश शुल्क पर 40% डिस्काउंट के बाद तय किया गया है। इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए कृपया शुल्क विवरण में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यह केवल दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) UPPCS-2024 के छात्रों के लिए लागू है।


प्रोग्राम शुल्क विवरण:



मेंटरशिप मोड DMP (P) UPPCS 2024 के विद्यार्थियों के लिए शुल्क (40% डिस्काउंट के साथ) नए विद्यार्थियों के लिए शुल्क
ऑनलाइन मेंटरशिप Rs 4800/- Buy Now With Discount Rs 8,000/- Buy Now
ऑफलाइन मेंटरशिप Rs 7200/- Rs 12,000/-

एडमिशन प्रारंभ 19 मार्च, 2024

अनुशासन एवं नियम:

मेंटरशिप प्रोग्राम छात्रों को दिए गए डेली स्टडी शेड्यूल के आधार पर आयोजित किया जाएगा। मेंटरशिप प्रोग्राम विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत और सख्त अनुशासन की माँग करता है जो उनके लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने में सहायक होगा।

सम्पर्क सूचना:


धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2