जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि UPSC CSE 2023 की प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे अभी अपनी तैयारी की आगे की रणनीति पर विचार कर रहे होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वो अब अपनी मेन्स परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से शुरू कर चुके होंगे। जो अभ्यर्थी इस वर्ष प्रिलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वे निराश न हों बल्कि अपनी कमियों को दूर करते हुए आगे की तैयारी पर ध्यान दें।
विगत मेंटरशिप प्रोग्राम्स में हमारा अनुभव रहा है कि यदि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को नियमित रिवीज़न और उत्तर लेखन अभ्यास के साथ समाहित कर लें तो इस परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण किया जा सकता है।
जब बात UPSC CSE मुख्य परीक्षा की आती है तो भले ही यह लक्ष्य कठिन है परन्तु इसे प्राप्त करने के तरीके साधारण हैं। मुख्य परीक्षा में कुल 9 प्रश्नपत्र होते हैं। ये 9 प्रश्नपत्र इस प्रकार हैं: प्रश्नपत्र-A (अनिवार्य भारतीय भाषा); प्रश्नपत्र-B (अंग्रेजी) जो क्वालिफाइंग प्रकृति के है जबकि अन्य प्रश्नपत्र जैसे निबंध, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र I, II, III और IV, तथा वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्र I और II के अंकों के आधार पर अंतिम चयन होता है। साक्षात्कार चरण में अर्हता प्राप्त करने के लिये सभी प्रश्नपत्रों में अच्छा प्रदर्शन करना अति आवश्यक हो गया है।
यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य प्रतीत हो सकता है लेकिन दृष्टि IAS इस लक्ष्य को प्राप्त करने की यात्रा में पूरी तरह से आपके साथ है। मुख्य परीक्षा आसान हो सकती है यदि विद्यार्थी सभी विषयों का बेहतर तरीके से रिवीज़न करता है और नियमित टेस्ट्स के माध्यम से उनका अभ्यास करता है तथा साथ ही अपने नोट्स में मौजूद कंटेंट को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखने का प्रयास करता है। प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करना आपको मुख्य परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध होने के लिये प्रेरित करेगा। इस परीक्षा के लिये निम्नलिखित कहावत आपके लिये पथ-प्रदर्शक होगी “Motivation is what gets you Started; Commitment is what keeps you Going”.
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स-2023 85 दिनों का एक विशिष्ट प्रोग्राम है जिसमें हम आपको एक सुव्यवस्थित डेली स्टडी प्लान के माध्यम से सभी सहायता प्रदान करेंगे, जिसकी आपको मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिये आवश्यकता होगी। यह प्रोग्राम हमारे चयनित विद्यार्थियों से मिले फीडबैक के साथ-साथ विगत वर्षों में UPSC CSE में पूछे गए प्रश्नों के वैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर तैयार किया गया है।
नोट: हिंदी माध्यम से UPSC CSE-2023 की प्रिलिम्स परीक्षा पास वाले विद्यार्थियों के लिए यह प्रोग्राम पूर्णतः नि:शुल्क है।
सामान्य अध्ययन के सभी पेपर, करेंट अफेयर्स, निबंध और वैकल्पिक विषय पर व्यापक ध्यान देने के साथ यह प्रोग्राम UPSC की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की इच्छा रखने वाले किसी भी विद्यार्थी के लिये एक व्यापक समाधान का माध्यम होगा। प्रोग्राम दो मुख्य बिन्दुओं, नियमित उत्तर लेखन और कुशल मार्गदर्शन, पर केंद्रित है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों को न केवल प्रश्नों के प्रकार बल्कि परीक्षा में पूछे जाने वाले किसी भी प्रश्न को हल करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो।
हमने वर्ष 2021 और 2022 के लिये दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम-मेन्स का सफल संचालन भी किया है। UPSC CSE वर्ष 2021 में 24+ चयन और वर्ष 2022 में 54+ चयन के साथ मेंटरशिप प्रोग्राम ने अपार सफलता हासिल की है जो कि हिंदी माध्यम में पिछले कई वर्षों का सबसे बेहतरीन परिणाम रहा है। उत्कृष्ट उत्तर लेखन, नियमित रिवीजन और उत्तर लेखन के लिये समर्पित मार्गदर्शन के साथ अन्य आवश्यक सहायता के सार्थक दृष्टिकोण के साथ मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से हमारे परिणाम बहुत आशाजनक रहे हैं। वास्तव में यह हमारी प्रेरणा ही थी कि हम अपने परिणामों को बढ़ाने के लिये इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत करें और हम इसे जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध भी हैं।
इस प्रोग्राम का उद्देश्य समग्रता से अभ्यास कराना है जिसमें मुख्य परीक्षा के चरण में आपका मार्गदर्शन करने के साथ साक्षात्कार चरण के लिये आसानी से अर्हता प्राप्त कराना भी है।
DMPM-2023 ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। दोनों मोड में किसी भी प्रकार का संरचनात्मक अंतर नहीं है बल्कि अंतर केवल इनकी प्रक्रियाओं में है।
ऑफलाइन विद्यार्थियों के लिये हमने मुखर्जी नगर (दिल्ली) और प्रयागराज में सुविधा-संपन्न लाइब्रेरी विकसित की है। हमारे कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को इनमें से किसी एक लाइब्रेरी में बैठने का अवसर प्राप्त होगा। वे लाइब्रेरी में नियमित टेस्ट देंगे, वैल्यू एडेड नोट्स प्राप्त करेंगे तथा डाउट सेशंस में भाग लेने के साथ मेंटर से गाइडेंस प्राप्त करेंगे।
ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिये लाइब्रेरी की उपलब्धता को छोड़कर सभी सुविधाएँ समान होंगी। इन विद्यार्थियों को हमारे कक्षा केंद्रों में कुछ टेस्ट देने की अनुमति भी होगी। अन्य टेस्ट देने की सुविधा दृष्टि लर्निंग ऐप (DLA) पर उपलब्ध होगी। अन्य सभी सुविधाएँ भी DLA के माध्यम से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगी। डाउट क्लियरिंग आदि की सुविधा कॉल या ज़ूम सेशन आदि के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
जिन विद्यार्थियों ने UPSC CSE-2023 की प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और हिंदी माध्यम में मुख्य परीक्षा दे रहे हैं वे हमारे कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
विद्यार्थी को एक डेली स्टडी प्लान दिया जाएगा और प्रोग्राम इसी योजना के अनुसार चलेगा। विद्यार्थियों को अपने स्वयं के शेड्यूल का पालन करने की भी अनुमति होगी लेकिन ऐसा किसी मेंटर के साथ चर्चा करने के बाद किया जा सकेगा। केवल वे विद्यार्थी जो नियमित हैं और सभी टेस्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें रहेंगे।
मेंटरशिप विद्यार्थियों से कठोर मेहनत और अनुशासन की अपेक्षा की जाती है ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें। हमारे कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने की अपेक्षा की जाएगी:
प्रवेश औपचारिकताएँ ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी पूरी की जा सकती हैं। विद्यार्थी नीचे दिये गए लिंक (https://www.drishtiias.com/drishti-mentorship-program-mains-2023)के माध्यम से कार्यक्रम के लिये पंजीकरण करा सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिये, आप हमारी मुख़र्जी नगर स्थित मेंटरशिप लाइब्रेरी पर जा सकते हैं और प्रवेश औपचारिकताएँ पूरी करने का अनुरोध कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 14 जून 2023 से प्रारंभ हो रही है।