नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025


DMP (P)-2025



परिचय

आप सभी इस बात से परिचित होंगे कि UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा-2025 में अब लगभग पाँच महीने शेष है जिसका अर्थ है कि विद्यार्थियों को अब अपनी तैयारी प्रिलिम्स मोड में शुरू कर देनी चाहिए। हाल के वर्षों के रुझानों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि प्रिलिम्स में पूछे जाने वाले प्रश्न काफी अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। ऐसे परिदृश्य में, केवल नॉलेज होना ही पर्याप्त नहीं है। एक विद्यार्थी को सही उत्तर की पहचान करने के लिए उस नॉलेज को रणनीतिक रूप से अप्लाई करने की भी प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस महत्वपूर्ण कौशल को विकसित करने के लिए, निरंतर अभ्यास और प्रमुख टॉपिक्स के कई रिवीजन आवश्यक है। इन्हीं सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए और आपकी तैयारी को सुदृढ़ करने के लिए हम दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025 शुरू करने जा रहे हैं। व्यापक मॉक अभ्यास और एक्सपर्ट मेंटर्स के स्ट्रेटेजिक गाइडेंस के साथ यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को कठिन और अप्रत्याशित प्रश्नों से निपटने और उनकी तैयारी को बेहतर बनाने में सहायता करेगा।


प्रोग्राम का विवरण

20 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला हमारा विशिष्ट मेंटरशिप प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में 2025 के अटेम्पट के लिए टार्गेटेड तैयारी करना चाह रहे हैं। दृष्टि IAS को अत्याधुनिक लाइब्रेरी सुविधाओं, स्ट्रेटेजिक सेशन, नियमित टेस्ट्स सुविधाओं आदि के साथ-इन हाउस मेंटर्स सपोर्ट वाले मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत करने में अग्रणी होने पर गर्व है। अपने अपार अनुभव के साथ, हम एक व्यापक और स्मार्ट समाधान/ब्लूप्रिंट प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं जो आपको प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने और मेन्स की ओर बढ़ने में मदद करेगा।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025, 120 दिनों का एक विशिष्ट प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य डेली प्लानिंग के माध्यम से सामान्य अध्ययन और CSAT की तैयारी संबंधी सहायता प्रदान करना है जिससे आप आसानी से UPSC CSE प्रिलिम्स पास कर सकें। यह सहायता नियमित विषयवार और फुल-लेंथ टेस्ट्स, डाउट सोल्विंग और स्ट्रेटेजिक सेशंस, विद्यार्थियों के मजबूत और कमजोर पक्षों का आकलन और उनके लिए उचित समाधान प्रदान करने आदि के माध्यम से प्रदान की जाएगी। यह सारी सहायता कुशल मेंटर्स और शिक्षकों की एक टीम के द्वारा प्रदान की जाएगी।

प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:


  1. अत्याधुनिक मेंटरशिप लाइब्रेरी
  2. डेली स्टडी प्लान
  3. योग्य एवं समर्पित मेंटर्स
  4. स्ट्रेटेजी सेशंस
  5. बहुआयामी मेंटरिंग सेशंस
  6. विषयवार और फुल-लेंथ टेस्ट्स
  7. प्रिलिम्स PYQs की विडियो क्लासेज
  8. करेंट अफेयर्स रिवीजन क्लासेज
  9. डाउट सोल्विंग सेशंस
  10. वैल्यू एडेड मटीरियल
  11. परफॉरमेंस ट्रैकिंग और एनालिसिस
  12. CSAT क्विक बैच
  13. सामान्य अध्ययन क्विक बैच

हमारी आपसे अपेक्षाएँ:

  • टॉपर की मानसिकता – किसी टॉपर की मानसिकता दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास, लचीलापन और सीखने के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित होती है। वे अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं और उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं।
  • कड़ी मेहनत और अनुशासन – यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन बहुत ज़रूरी है जिससे लगातार अध्ययन करने और प्रभावी समय प्रबंधन में मदद मिलती है। ये कौशल इतने व्यापक सिलेबस में निपुणता हासिल कर सफलता प्राप्त करने के लिए ज़रूरी हैं।
  • अनुकूलनशीलता और लर्निंग ओरिएंटेशन - यह उम्मीदवारों को विविध विषयों को समझने, करेंट अफेयर्स के साथ अपडेटेड रहने और बेहतर तैयारी के साथ अटेम्पट देने के लिए विभिन्न रणनीतियों को समायोजित करने में सक्षम बनाता है।

DMP (P)-2025 के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाएँ:

  • अत्याधुनिक मेंटरशिप लाइब्रेरी: यह पढ़ने की आरामदायक जगह और इन-हाउस मेंटर गाइडेंस के एक्सेस के साथ अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है। सीटों की उपलब्धता के अनुसार, अलग-अलग शिफ्ट्स में ऑफलाइन मोड विद्यार्थी हमारे केंद्रों पर लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं। एडमिशन के साथ शिफ्ट्स का आंवटन हमारे नोएडा, करोल बाग, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ और इंदौर केंद्र पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।

    नोट: मेंटरशिप लाइब्रेरी में दो शिफ्ट्स उपलब्ध है: सुबह 6:30 से 1:30 और दोपहर 2:30 बजे से रात 9:30 बजे। (नॉएडा केंद्र पर लाइब्रेरी सुबह 7:00 से 2:00 और दोपहर 2:30 बजे से रात 9:30 बजे तक खुली रहेगी)। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में केवल एक ही शिफ्ट का एक्सेस दिया जाएगा।

  • डेली स्टडी प्लान: विद्यार्थियों को UPSC CSE प्रिलिम्स सिलेबस के स्टेटिक और करेंट सेक्शन को व्यापक रूप से कवर करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया एक समर्पित डेली स्टडी प्लान मिलेगा, ताकि विद्यार्थी सम्पूर्ण सिलेबस को अच्छे से कवर कर सकें और निर्धारित समय सीमा में इसे दोहरा सकें।
  • नोट: सामान्य अध्ययन और सीसैट दोनों के लिए डेली स्टडी प्लान दृष्टि लर्निंग ऐप पर उनके साथ साझा किए जाएंगे।

  • स्ट्रेटेजी सेशन: सामान्य क्वेरीज का समाधान करने तथा प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने की आपकी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए प्रिलिम्स स्पेसिफिक स्ट्रेटेजी साझा करने के लिए नियमित सेशन आयोजित किए जाएंगे।
  • बहुआयामी मेंटरिंग सेशंस: सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और स्ट्रेटेजिक इम्प्रूवमेंट हेतु आपको मेंटरिंग सेशन के एक चैनल से गुजरना होगा जो हमारे लर्निंग इकोसिस्टम का हिस्सा हैं।
  • विषयवार डेली प्लान और टेस्ट्स:
    • नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडेड मटीरियल के साथ सामान्य अध्ययन और सीसैट सहित प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
    • विद्यार्थियों को दृष्टि सामान्य अध्ययन प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज-2025 का एक्सेस दिया जाएगा।
    • सामान्य अध्ययन और सीसैट के लिए डेली और साप्ताहिक टेस्ट्स आयोजित किए जाएंगे।
  • योग्य और समर्पित मेंटर: दृष्टि IAS में, हमारे मेंटर आपके सपोर्ट सिस्टम होंगे और आपकी तैयारी की रणनीति बनाने में आपकी सहायता करेंगे, जो इस परीक्षा के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।
    • सामान्य अध्ययन और सीसैट के मेंटर्स लाइब्रेरी में ऑफलाइन तौर पर और साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध रहेंगे।
    • प्रिलिम्स परीक्षा से संबंधित रणनीति, समय प्रबंधन और अन्य मुद्दों पर आप हमारे मेंटर्स के साथ चर्चा कर सकेंगे।
  • डाउट सोल्विंग सेशन: इन वन टू वन मेंटरिंग सेशन में विद्यार्थी अपने अकादमिक डाउटस और टेस्ट्स समाधान पर चर्च कर सकते हैं।
  • वैल्यू एडेड मटीरियल: ये आपको कॉन्सेप्ट्सको बेहतर करने और प्रिलिम्स के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जल्द से रिवाइज करने में मदद करेंगे।
  • क्विक रिवीजन क्लासेज: यदि आपको किसी विषय या टॉपिक को जल्द से रिवाइज करने की आवश्यकता है तो आप ये क्लासेज दृष्टि लर्निंग ऐप (DLA) के माध्यम से देख सकेंगे।
  • CSAT रिवीजन क्लासेज: आपकी सीसैट की तैयारी को बेहतर करने में मदद करने हेतु ये क्लासेज दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से प्रदान की जाएँगी।
  • करेंट अफेयर्स क्लासेज: आपको दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से आगामी प्रिलिम्स परीक्षा के लिए मासिक घटनाक्रम पर आधारित करेंट अफेयर्स की क्लासेज प्रदान की जाएँगी।

ऑफलाइन या ऑनलाइन?


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025 ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड में उपलब्ध है:

  • ऑफलाइन मोड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थित मेंटरशिप लाइब्रेरी, डाउट सोल्विंग, स्ट्रेटेजी सेशन, आदि की सुविधा ऑफलाइन मोड में उपलब्ध रहेगी। क्विक रिवीजन क्लासेज, वैल्यू एडेड मटीरियल आदि जैसी अन्य सुविधाएं दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएँगी।
  • ऑनलाइन मोड (लाइब्रेरी के बिना) में भाग लेने वाले छात्र दृष्टि लर्निंग ऐप (ऑनलाइन मोड) के माध्यम से सभी सुविधाएँ प्राप्त कर सकेंगे।

मेंटरशिप लाइब्रेरी में सीट्स की उपलब्धता:

केंद्र उपलब्ध सीट्स
नोएडा 400
करोल बाग 400
प्रयागराज 200
जयपुर 100
लखनऊ 600
इंदौर 600

इस प्रोग्राम में कौन शामिल हो सकता है?


जो उम्मीदवार UPSC CSE 2025 का एटेम्पट देना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। आप निर्धारित शुल्क का भुगतान करके प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में एडमिशन शुल्क का विवरण देखने के लिए नीचे दी गयी शुल्क संरचना को देख सकते हैं।


शुल्क संरचना:


प्रोग्राम शुल्क ऑफलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के साथ) ऑनलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के बिना)
शुल्क (दृष्टि विद्यार्थियों के लिए) नोएडा, करोल बाग प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर और इंदौर ₹ 8,000/- खरीदें
₹15,000/- ₹12,000/-
शुल्क (नॉन-दृष्टि विद्यार्थियों के लिए) ₹20,000 /-

प्रवेश प्रारंभ होने की तिथि: 8 जनवरी, 2025

प्रोग्राम प्रारंभ होने की तिथि: 20 जनवरी, 2025

प्रोग्राम की अवधि: 120 दिन (यह प्रोग्राम 20 जनवरी 2025 से 20 मई 2025 तक चलेगा।)

इस प्रोग्राम के बाद जो वे विद्यार्थी UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा 2025 पास करेंगे, उन्हें दृष्टि मेन्स मेंटरशिप प्रोग्राम–मेन्स-2025 [DMP (M)-2025] में प्रवेश दिया जाएगा।

एडमिशन प्रोसेस:


ऑफलाइन एडमिशन:


जो विद्यार्थी मेंटरशिप के ऑफ़लाइन केंद्र पर प्रवेश लेना चाहते हैं, वे हमारे केंद्रों पर जाकर एडमिशन-संबंधी औपचारिकताएँ पूरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए उसी केंद्र पर जाना होगा जहाँ वे प्रवेश लेना चाहते हैं। ऑफ़लाइन मोड में प्रोग्राम में प्रवेश की सुविधा हमारे निम्न केंद्रों पर उपलब्ध है:

  • नोएडा: ग्राउंड फ्लोर, प्लॉट सी-171/2, ए ब्लॉक, सेक्टर 15, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201301
  • दिल्ली: बिल्डिंग नंबर 21, पूसा रोड, करोल बाग, दिल्ली-110005
  • प्रयागराज: 13/15, एडमोंस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहे के पास, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001
  • लखनऊ: फर्स्ट और सेकंड फ्लोर, प्रॉपर्टी नंबर-47/सीसी, बर्लिंगटन मॉल, विधानसभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001
  • जयपुर: हर्ष टावर 2, 45-45ए, टोंक रोड, वसुंधरा कॉलोनी, गोपाल पुरा मोड़, जयपुर, राजस्थान-302015
  • इंदौर: 12, एबी रोड, भवर कुआँ, इंदौर, मध्य प्रदेश-452001
एडमिशन के समय आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज: ऑफ़लाइन मोड पर प्रवेश लेने के लिए, निम्नलिखित दस्तावेज लाना आवश्यक है:
  • सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • दृष्टि आईडी (दृष्टि विद्यार्थियों के लिए)
  • नोट-1 की श्रेणी a या b में आने वाले विद्यार्थियों के लिए

ऑनलाइन एडमिशन:


प्रोग्राम का ऑनलाइन कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप/drishtilearningapp.com के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

नोट: 1

DMP (P)-2025 का डायरेक्ट एक्सेस:

निम्नलिखित श्रेणी के विद्यार्थी DMP (P)-2025 प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन पा सकते हैं, बशर्ते वे नीचे दिए गए मानदंडों में से किसी एक को पूरा करते हों:

  1. UPSC CSE 2023 और UPSC CSE 2024 दोनों की मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हों।
  2. वे विद्यार्थी जो UPSC CSE इंटरव्यू-2023/UPSC CSE इंटरव्यू-2024 में उपस्थित हुए/उपस्थित हो रहे हों।
  3. दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2024 का हिस्सा रहे विद्यार्थी दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025 में सीधे प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  4. दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025 के विद्यार्थी दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2025 में सीधे प्रवेश के लिए पात्र हैं।
जो विद्यार्थी मानदंड a/b में फिट बैठते है और ऑफलाइन मोड में प्रवेश चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे हमारे ऑफलाइन केंद्र पर जाएँ और प्रोग्राम में एडमिशन शुरू होने के बाद अपनी अर्हता साबित करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।
यदि मानदंड a/b में आने वाले विद्यार्थी प्रोग्राम के ऑनलाइन कोर्स का एक्सेस चाहते हैं तो उनसे अनुरोध है कि वे 7669937519 पर कॉल करें और कोर्स के एक्सेस के लिए अपनी जिज्ञासा व्यक्त करें। कोर्स का एक्सेस दृष्टि लर्निंग ऐप पर उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रेणी c/d में आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स स्वतः दृष्टि लर्निंग ऐप पर उनके अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा।

कोर्स में शामिल होने के लिए पात्रता: इसके लिए मुख्य आवश्यकता यह है कि उम्मीदवार 2025 की सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र और गंभीर होना चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत: 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी


सम्पर्क करने का विवरण:

किसी भी कठिनाई में, कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:


धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2