Switch to English
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2024
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2024
DMP (P)-2024
100 Days to Ace Prelims
इस वर्ष UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा 26 मई, 2024 को निर्धारित है। बीते वर्षों के रुझानों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत अप्रत्याशित और जटिल होते जा रहे हैं। इसमें सामान्य अध्ययन और सीसैट दोनों प्रश्नपत्र शामिल हैं। इस परीक्षा के लिये सही रणनीति और अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। एक कहावत भी है कि "ज्ञान का तब तक कोई मूल्य नहीं है जब तक आप इसे अभ्यास में नहीं लाते हैं" और यह प्रिलिम्स परीक्षा को पास करने की पूर्वापेक्षा का वर्णन करता प्रतीत होता है। मेंटरशिप प्रोग्राम न केवल सीखने की प्रक्रिया है बल्कि इससे उन सीखों को कई मॉक टेस्ट्स के माध्यम से अभ्यास करके प्रिलिम्स परीक्षा को क्रैक करने का आत्मविश्वास भी विकसित होता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए और प्रिलिम्स परीक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए, हमने 5 फरवरी, 2024 से 100 दिवसीय दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) शुरू करने का निर्णय लिया है।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) क्या है?
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) 100 दिनों तक चलने वाला एक विशिष्ट प्रोग्राम है जिसमें डेली शेड्यूल के साथ सामान्य अध्ययन और सीसैट की तैयारी संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि UPSC CSE की प्रिलिम्स परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण किया जा सके। प्रिलिम्स परीक्षा संबंधी सहायता में क्विक रीविजन कक्षाएँ, विषयवार टेस्ट्स, डाउट क्लियरिंग सेशंस, रणनीति संबंधी चर्चाएँ, विद्यार्थी के मजबूत व कमज़ोर पक्षों का आकलन करना तथा कमज़ोर पक्षों का उचित समाधान करना आदि शामिल हैं। यह पूरी सुविधा कुशल मेंटर्स और अध्यापकों की टीम के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।
प्रोग्राम के मुख्य बिंदु:
DMP (P)-2024 में उपलब्ध सुविधाएँ:
- विषयवार डेली शेड्यूल और टेस्ट्स: छात्रों को प्रिलिम्स में बढ़त हासिल करने में सक्षम बनाने के लिये, प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि एक उम्मीदवार संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर कर सके तथा निर्धारित समय सीमा में इसका रीविजन भी कर सके। सामान्य अध्ययन और सीसैट दोनों के लिए डेली शेड्यूल Drishti Learning App पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- मेंटर्स की उपलब्धता:
- विद्यार्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और सीसैट हेतु मेंटर्स उपलब्ध होंगे।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड के छात्र अपने आवंटित मेंटर्स से संपर्क कर सकेंगे और विषय से संबंधित अपने डाउट्स का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
- विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, रणनीति तैयार करने, कॉन्सेप्ट्स को समझने, टेस्ट्स में उनके परफॉरमेंस का एनालिसिस करने इत्यादि में सहायता हेतु नियमित वन-टू-वन सेशन शेड्यूल होंगे।
- लाइब्रेरी सुविधा: जो विद्यार्थी ऑफ़लाइन मोड में DMP (P)-2024 में एडमिशन लेंगे, उन्हें सीट्स की उपलब्धता के अनुसार, अलग-अलग शिफ्ट में लाइब्रेरी सुविधा प्रदान की जायेगी।
- क्विक रीविजन कक्षाएँ: छात्रों को क्विक रीविजन के लिए क्लासेज भी उपलब्ध कराई जाएँगी जिन्हें वे अपनी आवश्यकता अनुसार देख सकेंगे। ये कक्षाएँ Drishti Learning App के माध्यम से प्रदान की जाएँगी।
- सीसैट रीविजन कक्षाएँ: आपकी सीसैट की तैयारी के स्तर को बेहतर करने में सहायता के लिये, ये कक्षाएँ Drishti Learning App के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएँगी।
- करेंट अफेयर्स कक्षाएँ: प्रिलिम्स परीक्षा-2024 के लिए महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं पर आधारित कक्षाएँ भी Drishti Learning App के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएँगी।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है।
- ऑफलाइन मोड (लाइब्रेरी के साथ) में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, डाउट सेशन, टेस्ट्स आदि की सुविधा ऑफलाइन मोड में उपलब्ध रहेगी। अन्य सुविधाएं जैसे क्विक रीविजन कक्षाएँ, वैल्यू एडेड मटीरियल आदि को Drishti Learning App के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
- ऑनलाइन मोड (लाइब्रेरी के बिना) में भाग लेने वाले छात्र Drishti Learning App के माध्यम से सभी सुविधाओं का एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन मोड में भाग लेने वाले छात्रों को ऑफ़लाइन मोड में टेस्ट्स देने की अनुमति दी जा सकती है।
प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया:
ऑफलाइन
जो विद्यार्थी मेंटरशिप के ऑफ़लाइन मोड में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे हमारे केंद्र पर जाकर एडमिशन संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। विद्यार्थी जिस केंद्र पर एडमिशन लेना चाहते है उन्हें उसी केंद्र पर जाना होगा। ऑफ़लाइन मोड में प्रोग्राम (लाइब्रेरी सुविधा के साथ) निम्नलिखित केंद्रों पर उपलब्ध है:
- मुखर्जी नगर: 641, प्रथम तल मुखर्जी नगर, दिल्ली-110009
- करोल बाग: 21, पूसा रोड़, करोल बाग, दिल्ली-110005
- प्रयागराज: 13/15, ताशकंद मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयाग राज, उत्तर प्रदेश-211001
- जयपुर: हर्ष टॉवर 2, 45-45A, टोंक रोड़, जयपुर, राजस्थान-302015
- लखनऊ: 47/CC, बर्लिंगटन आर्केड मॉल, बर्लिंगटन चौराहा, विधान सभा मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001
प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेज: ऑफलाइन केंद्र पर एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंटस लाना आवश्यक है:
- सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- छात्र का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- दृष्टि आईडी (दृष्टि स्टूडेंट्स के लिए)
- आवश्यक मेन्स एडमिट कार्ड/इंटरव्यू कॉल लेटर (नीचे दिए गए नोट-1 में a/b कैटेगरी में आने वाले छात्रों के लिए)
ऑनलाइन
जो विद्यार्थी ऑनलाइन प्रोग्राम (लाइब्रेरी सुविधा के बिना) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम का ऑनलाइन कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप/drishtilearningapp.com से खरीद सकते हैं।
नोट: 1
DMP (P)-2024 का डायरेक्ट एक्सेस
निम्नलिखित श्रेणी के छात्र DMP (P)-2024 प्रोग्राम का नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं यदि वे नीचे दी गई किसी भी श्रेणी में आते हों:
- जो छात्र UPSC CSE 2022 और UPSC CSE 2023 दोनों की मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
- जो छात्र UPSC CSE साक्षात्कार-2022 या UPSC CSE साक्षात्कार-2023 में उपस्थित हुए हों।
- दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2023 (प्रिलिम्स क्वालिफाइड) के छात्र।
- दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2024 के छात्र।
जो छात्र श्रेणी a/b के अंतर्गत अर्हता रखते हैं और ऑफ़लाइन मोड में प्रवेश चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे प्रोग्राम में प्रवेश शुरू होने के बाद हमारे ऑफ़लाइन केंद्रों पर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (अपनी अर्हता साबित करने के लिए) के साथ जाएँ और एडमिशन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करें।
यदि श्रेणी a/b में आने वाले छात्र प्रोग्राम के ऑनलाइन कोर्स का एक्सेस चाहते हैं, तो उनसे अनुरोध है कि वे 7669937519 पर कॉल करें और कोर्स के फ्री एक्सेस के लिए अपनी क्वेरी रेज करें। कोर्स का एक्सेस दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
श्रेणी c/d में आने वाले छात्रों के लिए, कोर्स Drishti Learning App पर उनके एकाउंट्स में स्वतः जोड़ दिया जाएगा।
प्रोग्राम |
ऑफलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के साथ) |
ऑनलाइन मेंटरशिप (लाइब्रेरी के बिना) |
शुल्क |
मुखर्जी नगर, करोल बाग केंद्र |
प्रयागराज, लखनऊ एवं जयपुर केंद्र |
₹ 7,000/- अभी खरीदें |
Rs 12,000/- |
₹ 10,000 |
यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए निशुल्क है जो प्रोग्राम का डायरेक्ट एक्सेस प्राप्त करने वाले छात्रों की कैटेगरी में आते हैं। |
लाइब्रेरी में शिफ्ट्स संबंधी नीति:
करोल बाग
- लाइब्रेरी में तीनों शिफ्ट्स में एडमिशन चालू हैं। शिफ्ट्स का टाइम इस प्रकार है:
- 6:30 AM से 01:30 PM;
- 3:00 PM से 10:00 PM;
- 10:30 PM से 5:00 AM.
- करोल बाग केंद्र में दो शिफ्ट्स में लाइब्रेरी सुविधा के साथ DMP (P)-2024 का एडमिशन शुल्क ₹15000 है।
- इसके अलावा, यदि DMP (इंटीग्रेटेड)-2024 के ऑफ़लाइन छात्र दो शिफ्ट्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो वे केवल 3,000 रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।
- लाइब्रेरी में रात की शिफ्ट के लिए भी एडमिशन चालू है। रात की शिफ्ट का समय 10:00 PM से 5:00 AM है।
मुख़र्जी नगर
- लाइब्रेरी में तीनों शिफ्ट्स में एडमिशन चालू हैं। शिफ्ट्स का टाइम इस प्रकार है:
- 6:30 AM से 01:30 PM;
- 3:00 PM से 10:00 PM;
- 10:30 PM से 5:30 AM.
- मुख़र्जी नगर केंद्र पर यदि कोई छात्र दो शिफ्ट्स में एडमिशन लेना चाहता हैं, तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। दोनों शिफ्ट्स में नया एडमिशन ₹15000 शुल्क का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।
- मुख़र्जी नगर में ये सुविधा सुबह या शाम की शिफ्ट में से किसी एक के साथ रात की शिफ्ट (10:30 PM-5:30 AM) को जोड़कर प्राप्त की जा सकती है।
- एक अतिरिक्त शिफ्ट की सुविधा केवल 3,000 रूपये का अतिरिक्त शुल्क (पहले से निर्धारित शुल्क के अलावा) भुगतान करके प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त सुविधा लखनऊ केंद्र स्थित लाइब्रेरी के लिए भी उपलब्ध है।
पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्हता:
अभ्यर्थी वर्ष 2024 की सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य और गंभीर हों।
प्रोग्राम की अवधि: 100 दिन DMP (P)-2024 प्रोग्राम 5 फरवरी, 2024 से प्रारंभ होकर 13 मई, 2024 तक चलेगा।
इस प्रोग्राम के बाद, केवल वे छात्र जो UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (DMPM) 2024 में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया: 23 जनवरी, 2024 से प्रारंभ होगी।
अनुशासन एवं नियम:
इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को डेली शेड्यूल उपलब्ध कराया जाएगा। केवल वही छात्र प्रोग्राम के अंत तक बने रह सकेंगे जो अनुशासन और अध्ययन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेंगे।
मेंटरशिप प्रोग्राम छात्रों से कठिन परिश्रम और सख्त अनुशासन की मांग करता है ताकि वे अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिये निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
- उन्हें प्रोग्राम के सभी टेस्ट्स में शामिल होना होगा। टेस्ट्स में 90% उपस्थिति अनिवार्य है।
- अगले टेस्ट में भाग लेने के लिये वे तभी पात्र होंगे जब वे पिछले टेस्ट में उपस्थित हुए हों। केवल विरल परिस्थितियों में ही उन्हें टेस्ट हेतु अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
- छात्रों की उपस्थिति, प्रदर्शन या सहभागिता के संदर्भ में यदि यह पाया जाता है कि कोई छात्र प्रोग्राम को गंभीरता से नहीं ले रहा है तो उसे चेतावनी दी जाएगी। यदि फिर भी कोई सुधार नहीं होता है तो प्रबंधन के पास छात्र को प्रोग्राम से बाहर करने का अधिकार होगा।
संपर्क:
किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:
धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि
Drishti Mentorship Programme (Prelims)-2024
एडमिशन प्रारंभ: 23 जनवरी, 2024
प्रोग्राम की शुरुआत: 5 फरवरी, 2024
प्रोग्राम की अवधि: 100 दिन
शुल्क भुगतान के तरीके: UPI/नेट बैंकिंग/नकद, आदि