UPSC द्वारा सिविल सेवा की प्रिलिम्स-2023 की परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जायेगा। बीते वर्षों की परीक्षा के रुझानों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत ही अप्रत्याशित और जटिल होते जा रहें है। इसमें सामान्य अध्ययन और सीसैट दोनों प्रश्नपत्र शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए सही रणनीति और अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। एक कहावत भी है कि "ज्ञान का तब तक कोई मूल्य नहीं है जब तक आप इसे अभ्यास में नहीं लाते हैं" और यह प्रिलिम्स परीक्षा को पास करने की पूर्वापेक्षा का वर्णन करता प्रतीत होता है। मेंटरशिप प्रोग्राम न केवल सीखने की प्रक्रिया है बल्कि उन सीखों को कई मॉक टेस्ट्स के माध्यम से अभ्यास करने से आपको प्रिलिम्स परीक्षा को क्रैक करने का आत्मविश्वास मिलता है। इन्हींं बातों को ध्यान में रखते हुए और प्रिलिम्स पर विशेष ध्यान देते हुए, हमने फरवरी माह से दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) शुरू करने की योजना बनाई है।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) 100 दिनों तक चलने वाला एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसमें एक दैनिक टाइम-टेबल के अनुसार सामान्य अध्ययन और सीसैट संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वे UPSC CSE की प्रिलिम्स परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकें। प्रिलिम्स परीक्षा संबंधी सहायता मे क्विक रिवीजन क्लासेज, विषयवार टेस्ट्स, डाउट क्लीयरिंग सेशन, रणनीति संबंधी चर्चाएँ, विद्यार्थी के ठोस व कमज़ोर क्षेत्रों का आकलन करना और कमज़ोर क्षेत्रों का उचित समाधान करना आदि शामिल है। यह पूरी सहायता मेंटर्स और अध्यापकों की टीम के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि पिछले कुछ वर्षों से कमज़ोर हो रहे हिंदी माध्यम के परिणाम को सुधारा जा सके। वर्तमान में प्रिलिम्स परीक्षा की चुनौती काफी कठिन हो गई है। हमारी कोशिश है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दृष्टि के विद्यार्थियों के लिये प्रिलिम्स परीक्षा को आसान बना सकें।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-DMPP ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध है। जहाँ तक पाठ्यक्रम की संरचना और विशेषताओं की बात है, दोनों ही प्रारूपों में कोई अंतर नहीं है। अंतर केवल इनकी प्रक्रियाओं में है।
ऑफलाइन कोर्स में भाग लेने वाला अभ्यर्थी हमारे केंद्र पर आकर मेंटर से मिल सकता है, टेस्ट दे सकता है, डाउट क्लीयरिंग सेशन में भाग ले सकता है और लाइब्रेरी सुविधा का लाभ उठा सकता है।
दूसरी ओर, ऑनलाइन कोर्स में भाग लेने वाला अभ्यर्थी दृष्टि लर्निंग ऐप और जूम मीटिंग के माध्यम से इन सभी प्रक्रियाओं में भाग ले सकेगा।
नोट: कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा नेहरू विहार, मुख़र्जी नगर केंद्र (दिल्ली) पर केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।
इस वर्ष इस कार्यक्रम का कोर्स नेहरू विहार, मुखर्जी नगर (दिल्ली) केंद्र और प्रयागराज केंद्र पर उपलब्ध है। आगामी वर्षों में इसे जयपुर केंद्र पर भी शुरू किये जाने की योजना है।
इस कार्यक्रम के अभ्यर्थियों के लिये टीम दृष्टि ने नेहरू विहार, मुख़र्जी नगर केंद्र (दिल्ली) अत्यंत सुविधासंपन्न लाइब्रेरी विकसित की है। जो अभ्यर्थी इस कार्यक्रम के लिये चुने जाएंगे, उन्हें उस लाइब्रेरी में बैठने की सुविधा भी दी जाएगी।
इसके साथ-साथ, अभ्यर्थियों के लिए इस कोर्स की सुविधा ऑनलाइन माध्यम (Drishti Learning App/drishtilearningapp.com) के द्वारा भी उपलब्ध रहेगी
यह कार्यक्रम दृष्टि में सामान्य अध्ययन या वैकल्पिक विषय पढ़ चुके या पढ़ रहे हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिये ही है। उनके लिये यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अक्टूबर माह (2022) में आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हमने 1058 अभ्यर्थियों को अपने प्रोग्राम में शामिल किया था। प्रोग्राम के दौरान अनुशासन/लाइब्रेरी में उपस्थिति/परफॉरमेंस इत्यादि को पैमाना मानते हुए करीब 350 अभ्यर्थियों को लाइब्रेरी से बाहर किया गया है।
इसके उपरान्त दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम के फरवरी माह से शुरु होने वाले मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए कुल 750 स्थान उपलब्ध हैं।
लाइब्रेरी से पहले से ही जुड़े विद्यार्थी अथवा नए सत्र से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को 8-8 घंटों की दो शिफ्ट्स में विभाजित करके लाइब्रेरी सुविधा दी जाएगी। बाकी समय में विद्यार्थियों को अपनी सुविधा अनुसार अपने घर/कमरे पर पढ़ना होगा।
मूल अर्हता यह है कि संबंधित अभ्यर्थी दृष्टि का पूर्व या वर्तमान विद्यार्थी (ऑफलाइन/ऑनलाइन या पेन ड्राइव कोर्स में सामान्य अध्ययन या वैकल्पिक विषय का) होना चाहिये। वर्ष 2023 की प्रिलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को निम्नलिखित माध्यम से समझा जा सकता है:
दूसरी शर्त यह है कि उसे 2023 की सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा देने के लिये योग्य व गंभीर होना चाहिये।
नोट: इस कार्यक्रम में बने रहने के लिये उम्मीदवारों को नियमित परीक्षाओं में अपनी गंभीरता को साबित करते रहना होगा। यदि वे इस कार्यक्रम के नियमों व शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें इस कार्यक्रम से जुड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत और कार्यान्वयन 6 फरवरी, 2023 से आरंभ होगा।
नोट: जनवरी माह में आयोजित होने वाली परीक्षा अक्टूबर माह में DMP-Integrated कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए नहीं है।
विद्यार्थियों को दैनिक कार्यक्रम (सारणी) दिया जाएगा। इसके आधार पर ही मेंटरशिप प्रोग्राम आयोजित होगा। केवल वही विद्यार्थी अंत तक बने रह सकेंगे जो अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेंगे। प्रिलिम्स 2023 को पास करने वाले विद्यार्थी दृष्टि मेन्स मेंटरशिप प्रोग्राम के लिये पात्र होंगे।
मेंटरशिप प्रोग्राम छात्रों से कठिन परिश्रम और सख्त अनुशासन की मांग करता है ताकि वे अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिये निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
कार्यक्रम में प्रवेश के लिये 22 जनवरी, 2023 (रविवार) को एक चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा की विस्तृत जानकारी इसी प्रॉस्पेक्टस में आगे दी गई है।
नोट: कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा नेहरू विहार, मुख़र्जी नगर केंद्र (दिल्ली) पर केवल ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जायेगी।
इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिये सिर्फ दृष्टि के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी ही पात्र होंगे। इच्छुक विद्यार्थी इसी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस के साथ दिये गए लिंक पर उपलब्ध फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
चयन परीक्षा प्रणाली निम्नलिखित है:
फॉर्म नि:शुल्क है। फॉर्म सब्मिट करते ही विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पीडीएफ मिल जाएगी। उस पर विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन/रॉल नंबर भी लिखा होगा। परीक्षा के लिये इसी डॉक्युमेंट को एड्मिट कार्ड माना जाएगा। विद्यार्थी को परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट और अपना दृष्टि आइडेंटिटी कार्ड/पेमेंट स्लिप लेकर आना होगा। परीक्षा भवन में मोबाइल फोन व अन्य उपकरणों को लाने की अनुमति नहीं होगी।
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और सिविल सेवा की प्रिलिम्स परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे।
इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें सामान्य अध्ययन के 60 और सीसैट के 40 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का होगा।
परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग के समान नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर सही उत्तर के एक तिहाई अंक (अर्थात 0.67 अंक) काटे जाएंगे।
प्रश्न-पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया जाएगा।
सामान्य अध्ययन: 60 प्रश्न
सीसैट: 40 प्रश्न
चयन परीक्षा का परिणाम दो सप्ताह में दृष्टि वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने या केंद्र पर आने से पहले कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज हैं:
किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कृपया निम्नलिखित माध्यमों द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं।