DMP (M) MPPCS-2025, लगभग 2 महीनों तक चलने वाला एक विशिष्ट मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे आगामी MPPCS मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर सुव्यवस्थित डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोग्राम अवधारणात्मक विकास, गहन विश्लेषण, रिवीजन और नियमित उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा, जिसमें मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को टार्गेटेड रूप से कवर किया जाएगा।
नोट-1: इन टेस्ट्स में से केवल 16 MPPCS टेस्ट सीरीज के टेस्ट्स का ही मूल्यांकन होगा। अन्य टेस्ट्स के लिए डिस्कशन क्लास आयोजित की जायेगी।
एडमिशन प्रक्रिया:
नोट-2: केवल MPPCS प्रिलिम्स-2025 पास किये हुए विद्यार्थी ही इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अर्ह हैं। इस प्रोग्राम के ऑफलाइन कोर्स में एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) MPPCS-2025 का शुल्क विवरण:दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) MPPCS-2025 | ||
---|---|---|
मोड | ऑफलाइन (लाइब्रेरी के साथ) | ऑनलाइन |
शुल्क | ₹8,000/- | ₹4,000/- Buy Now |
नोट 3: यह प्रोग्राम Drishti MPPCS ऑफलाइन/ऑनलाइन कोर्स के विद्यार्थियों (प्रिलिम्स पास) के लिए निःशुल्क है।
नोट 4: उपरोक्त कोर्स के विद्यार्थी (प्रिलिम्स पास) यदि इस प्रोग्राम के ऑनलाइन कोर्स का निःशुल्क एक्सेस चाहते है तो उन्हें इसके लिए उपरोक्त डाक्यूमेंट्स साथ हमारे किसी भी केंद्र पर आकर एडमिशन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं।
नोट 5: इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। कोई भी विद्यार्थी यदि इस फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन नहीं करता है या MPPCS प्रिलिम्स-2025 पास करने की योग्यता साबित करने में असफल रहता है तो उसे मेंटर आवंटित नहीं किया जाएगा और उसे मूल्यांकित आंसर बुकलेट भी प्राप्त नहीं होंगी।
किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:
धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि