नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2024

[DMP (इंटरव्यू)-2024]

परिचय

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है। इसके विभिन्न चरणों में से एक, इंटरव्यू या व्यक्तित्व परीक्षण लोक सेवा में सेलेक्ट होने का निर्णायक अवसर है। इंटरव्यू चरण एक अभ्यर्थी की लोक सेवा में उपयुक्तता का मूल्यांकन करने हेतु आयोजित किया जाता है जिसमें न केवल शैक्षणिक ज्ञान का मूल्यांकन बल्कि अभ्यर्थी के व्यक्तित्व, संचार, नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल का व्यापक मूल्यांकन किया जाता है। इसके अलावा, इंटरव्यू न केवल फाइनल रिकमेन्डेशन में एक निर्णायक कारक है, बल्कि यह एक अभ्यर्थी के सेवा आवंटन, कैडर प्राथमिकताओं और यहाँ तक कि पहले से सिलेक्टेड अभ्यर्थियों के लिए रैंक सुधार में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Let's make every moment count towards your dream!

यूपीएससी स्वयं इंटरव्यू प्रक्रिया के बारे में क्या कहता है?

“उम्मीदवार का इंटरव्यू एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा जिसके सामने उसके करियर का रिकॉर्ड होता है। उम्मीदवार से उसकी सामान्य रुचि के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू का उद्देश्य सक्षम और निष्पक्ष प्रेक्षकों के एक बोर्ड द्वारा लोक सेवा में करियर के लिए उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और व्यक्तिगत योग्यताओं का आकलन करना है। मोटे तौर पर, यह न केवल उसके बौद्धिक गुणों बल्कि सामाजिक लक्षणों और समसामयिक घटनाओं में उसकी रुचि का भी आकलन है। इसमें उम्मीदवार की मानसिक सतर्कता, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, स्पष्ट और तर्कसंगत प्रतिपादन की शक्ति, संतुलित निर्णयन की शक्ति, रूचियों की विविधता और समझ, नेतृतव और सामाजिक संगठन की योग्यता, बौद्धिक और नैतिक सत्यनिष्ठा का भी परिक्षण किया जाता है…”

सफलता निर्धारित करने में इंटरव्यू की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, दृष्टि IAS ने UPSC CSE 2024 के लिए दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2024 शुरू किया है। दृष्टि IAS ने UPSC CSE-2024 के लिए दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2024 शुरू किया हमारे मेंटरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य UPSC CSE-2024 के उम्मीदवारों को इंटरव्यू बोर्ड का सामना करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करना है।

प्रोग्राम के बारे में?

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2024 अभ्यर्थियों को परीक्षा के इस अंतिम चरण में सफलता के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को आत्मविश्वास, संचार कौशल और रणनीतिक कौशल के साथ समग्र रूप से सशक्त बनाना है। ध्यानपूर्वक तैयार किए गए पाठ्यक्रम के माध्यम से, उम्मीदवार UPSC CSE इंटरव्यू प्रक्रिया की जटिलताओं को समझेंगे तथा सीखेंगे कि अपने विचारों को प्रभावी ढंग से किस प्रकार व्यक्त किया जाए और एक बेहतर व्यक्तित्व प्रस्तुत किया जाए, जो इंटरव्यू बोर्ड की अपेक्षाओं के अनुरूप हो। सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स, अनुभवी साक्षात्कार विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ, यह प्रोग्राम प्रत्येक अभ्यर्थी के ठोस और कमज़ोर पक्षों का आकलन करेगा और हर संभव मदद प्रदान करेगा।

प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:

  1. विस्तृत आवेदन प्रपत्र (DAF) विश्लेषण: DAF का विस्तृत एनालिसिस करना ताकि अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत प्रश्नों के लिए तैयार किया जा सके।
  2. वन-टू-वन मॉक: विद्यार्थियों को अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और कमजोर एवं मजबूत पक्षों की पहचान करने में मदद के लिए वन-टू-वन मॉक सेशन्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  3. पैनल के साथ मॉक इंटरव्यू: अभ्यर्थी दो बार पैनल मॉक इंटरव्यू के चरण से गुजरेंगें:
    • 3 सदस्यीय पैनल के साथ अभ्यास सेशन
    • 5 सदस्यीय पैनल के साथ UPSC इंटरव्यू का अभ्यास
  4. महत्वपूर्ण सेशन: इंटरव्यू के लिए महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स और समसामयिक पहलुओं को कवर करने के लिए सेशन्स आयोजित किए जाएंगे।
  5. इंटरव्यू हेतु स्टडी मटीरियल: अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए करेंट अफेयर्स और वैल्यू-एडिशन मटीरियल उपलब्ध कराए जाएंगे।
  6. DAF-आधारित कस्टमाइज्ड प्रश्न: अभ्यर्थियों को DAF में दिए गए कीवर्ड को कवर करते हुए संभावित कस्टमाइज्ड प्रश्न दिए जाएंगे।
  7. सुसज्जित लाइब्रेरी: ऑफ़लाइन मोड में नामांकित अभ्यर्थियों को लाइब्रेरी सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रोग्राम की उपलब्धता

  • मोड: ऑफलाइन और ऑनलाइन
  • माध्यम: English and Hindi

पात्रता

जिन अभ्यर्थियों ने UPSC CSE मेन्स परीक्षा-2024 पास की है, वे दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

शुल्क संरचना


प्रोग्राम मोड दृष्टि के विद्यार्थी नॉन-दृष्टि विद्यार्थी
ऑनलाइन निशुल्क निशुल्क
ऑफलाइन निशुल्क निशुल्क


प्रवेश प्रक्रिया

सभी अभ्यर्थियों के लिए इस लिंक पर उपलब्ध फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है: यहाँ क्लिक करें

नोट : अस्मिता स्कीम-2024 के लिए भी रजिस्ट्रेशन केवल उपरोक्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।

ऑफ़लाइन मोड: जो अभ्यर्थी लाइब्रेरी एक्सेस या सभी सुविधाएँ ऑफलाइन मोड में चाहते हैं, उन्हें इसके लिए एक अतिरिक्त एडमिशन फॉर्म भी भरना होगा।

नोट: जो अभ्यर्थी दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2024 का हिस्सा थे और इंटरव्यू चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है, उन्हें भी उपरोक्त लिंक पर रजिस्टर करना होगा।

अस्मिता योजना के विद्यार्थियों के लिए नोट:

  • जो विद्यार्थी अस्मिता योजना 2024 का हिस्सा थे, उन्हें नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय अस्मिता योजना से संबंधित बॉक्स पर टिक करना होगा ताकि उनका अस्मिता योजना के अंतर्गत प्राप्त लाभ जारी रहे।
  • इसके अलावा, जो विद्यार्थी अस्मिता योजना-2024 के लिए पात्र थे लेकिन इसमें नामांकन नहीं करा सके थे, उनसे भी अनुरोध है कि वे अस्मिता योजना 2024 का विकल्प चुनने के लिए दिए गए पंजीकरण फॉर्म में बॉक्स पर टिक करें। ऐसे उम्मीदवारों को अन्य ऑफ़लाइन अस्मिता नामांकन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए हमारे ऑफ़लाइन केंद्र पर भी आना होगा।

पंजीकरण-लिंक: :

यहाँ क्लिक करें

आवश्यक दस्तावेज़:

  1. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड (अस्मिता योजना का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों के लिए)
  4. UPSC CSE एडमिट कार्ड 2024
  5. DAF-I
  6. दृष्टि आईडी कार्ड (यदि लागू हो)
  7. आपके हस्ताक्षर

सम्पर्क विवरण:

प्रोग्राम से संबंधित प्रश्नों के लिए, हमसे संपर्क करें:

आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ!

धन्यवाद,

टीम मेंटरशिप, दृष्टि

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2