इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:


 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2023

DMP (इंटरव्यू)-2023

परिचय


संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में, उम्मीदवारों द्वारा अपने सपनों को साकार करने हेतु की जाने वाली यात्रा में अंतिम बाधा इंटरव्यू होती है। यह सिविल सेवा परीक्षा में चयन के सपने को साकार पूरा करने का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है।

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि UPSC स्वयं इंटरव्यू चरण के बारे में क्या कहता है?


“उम्मीदवार का इंटरव्यू एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा जिसके सामने उसके करियर का रिकॉर्ड होता है। उम्मीदवार से उसकी सामान्य रुचि के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू का उद्देश्य सक्षम और निष्पक्ष प्रेक्षकों के एक बोर्ड द्वारा लोक सेवा में करियर के लिए उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और व्यक्तिगत योग्यताओं का आकलन करना है। मोटे तौर पर, यह न केवल उसके बौद्धिक गुणों बल्कि सामाजिक लक्षणों और समसामयिक घटनाओं में उसकी रुचि का भी आकलन है। इसमें उम्मीदवार की मानसिक सतर्कता, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, स्पष्ट और तर्कसंगत प्रतिपादन की शक्ति, संतुलित निर्णयन की शक्ति, रूचियों की विविधता और समझ, नेतृतव और सामाजिक संगठन की योग्यता, बौद्धिक और नैतिक सत्यनिष्ठा का भी परिक्षण किया जाता है…”

इसका मतलब यह है कि इंटरव्यू केवल ज्ञान का ही नहीं बल्कि आपके व्यक्तित्व, संवाद कौशल और प्रशासनिक कौशल का गहन मूल्यांकन करता है। यहाँ विभिन्न मुद्दों पर आपकी समझ और सोच, नेतृत्व गुणों का प्रदर्शन और प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता की जाँच की जाती है।

सफलता निर्धारित करने में इंटरव्यू की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर के मार्गदर्शन में, दृष्टि IAS ने UPSC CSE-2023 के लिए दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2023 शुरू करने का निर्णय लिया है। हमारे मेंटरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य UPSC CSE-2023 के उम्मीदवारों को इंटरव्यू बोर्ड का सामना करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करना है।

प्रोग्राम का विवरण

यह इंटरव्यू प्रोग्राम नॉलेज के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने, संवाद कौशल को निखारने और रणनीतिक मनोवृत्ति विकसित करने के लिए है। ध्यानपूर्वक तैयार किए गए पाठ्यक्रम के माध्यम से, उम्मीदवार UPSC CSE इंटरव्यू प्रक्रिया की जटिलताओं को समझेंगे तथा सीखेंगे कि अपने विचारों को प्रभावी ढंग से किस प्रकार व्यक्त किया जाए और एक बेहतर व्यक्तित्व प्रस्तुत किया जाए, जो इंटरव्यू बोर्ड की अपेक्षाओं के अनुरूप हो।

अनुभवी मेंटर्स और इंटरव्यू विशेषज्ञों द्वारा निर्देशित, दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू) में प्रतिभागियों को ठोस व कमज़ोर पक्षो के अनुरूप व्यक्तिगत मार्गदर्शन से लाभ होगा। मेंटरशिप सत्र में आपके परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए मॉक इंटरव्यू, डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) एनालिसिस और स्ट्रेटेजिक डिस्कशन शामिल होंगे।

प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाएँ:

  • 24X7 लाइब्रेरी सुविधा
  • DAF (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) एनालिसिस सेशन
  • सहपाठियों और मेंटर्स के साथ ग्रुप डिस्कशन
  • करेंट अफेयर्स आधारित वैल्यू एडेड मटीरियल
  • डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर और टीम द्वारा एक्सपर्ट सेशंस
  • प्रोग्राम की शुरुआत से इंटरव्यू होने तक आवास और भोजन की निशुल्क व्यवस्था
    (केवल हिंदी माध्यम के लिए)*
  • फैकल्टी द्वारा GS स्पेशल सेशन (करेंट आधारित)
  • 3 और 5 सदस्यीय पैनल के साथ मॉक इंटरव्यू

प्रोग्राम की उपलब्धता:

यह प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। ऑफलाइन मेंटरशिप में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जायेगी।

मोड: यह प्रोग्राम अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

प्रोग्राम हेतु अर्हताएं अर्हताएँ:

जिन स्टूडेंट्स ने UPSC CSE मेन्स परीक्षा-2023 उत्तीर्ण की है, वे इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

शुल्क संरचना:

प्रोग्राम\शुल्क DMPM-2023/दृष्टि स्टूडेंट नॉन-दृष्टि स्टूडेंट
ऑनलाइन इंटरव्यू मेंटरशिप निशुल्क निशुल्क
ऑफलाइन इंटरव्यू मेंटरशिप निशुल्क निशुल्क


प्रवेश प्रक्रिया:

अर्ह विद्यार्थी निम्न तरीके से प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं:

  1. दिल्ली (करोल बाग या मुखर्जी नगर) में हमारे ऑफ़लाइन केंद्र पर जाकर प्रवेश संबंधी औपचारिकताएँ पूरी कर सकते हैं। इसके साथ उन्हें इस निम्न रजिस्ट्रेशन लिंक पर भी रजिस्टर करना होगा। इसके बाद मेंटरशिप प्रोग्राम का कोर्स जल्द ही स्टूडेंट्स के दृष्टि लर्निंग ऐप के उनके एकाउंट्स में एक्टिव कर दिया जाएगा।
  2. जो विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में रहना चाहते हैं, उन्हें भी नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उनके एकाउंट्स में भी DMP (I)-2023 का कोर्स एक्टिव कर दिया जाएगा।

प्रोग्राम में रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2023 के वे स्टूडेंट्स जो UPSC CSE इंटरव्यू-2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है, उन्हें भी ऊपर दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

प्रोग्राम के संबंध में किसी भी अन्य प्रश्न के लिए कृपया हमसे पर संपर्क करें:
ईमेल: mentorship.hindi@groupdrishti.in
मोबाइल नंबर: 8929704893
शुभकामनाएँ,

टीम मेंटरशिप, दृष्टि

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2