नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

Induction Test Answer Key


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025


(प्रिलिम्स एवं मेन्स परीक्षा के लिए इंटीग्रेटेड एप्रोच)

"Unlock Your Potential: A Masterplan to Achieve Top Ranks"


परिचय

संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, आगामी सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा 25 मई, 2025 को निर्धारित है, जो लगभग 8 महीने दूर है, और मेन्स परीक्षा अब से लगभग 11 महीने बाद होना तय है। यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहता है तो उन्हें अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। यही सही समय हैतैयारी को बेहतर दिशा देने और समन्वित तरीके से प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा में एडवांटेज हासिल करने का। इन्हीं महत्त्वपूर्ण बिदुओं को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये हैं, दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025, जिसे एक सटीक दृष्टिकोण, रणनीति, निरंतर अभ्यास और सूक्ष्म लेकिन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर समग्रता से ध्यान केंद्रित करने हेतु डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम के साथ आप अपनी सामान्य गलतियों को दूर करते हुए तैयारी को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ा सकते हैं जो स्वयं में आत्मविश्वास विकसित करेगा और 2025 के प्रयास को सार्थक बनाएगा।

“Let's make every moment count towards your dream!”

प्रोग्राम के बारे में?

हम उन विद्यार्थियों के लिए अपने विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं जो कुशल मार्गदर्शन में 2025 के प्रयास के लिए टार्गेटेड तैयारी करना चाहते हैं। दृष्टि IAS को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च करने में अग्रणी होने पर गर्व है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से संपन्न लाइब्रेरी, रणनीतिक मार्गदर्शन, नियमित टेस्ट्स आदि के साथ-साथ मेंटरिंग सुविधाएँ भी शामिल हैं। अपने विगत सफल और अपार अनुभव के साथ, हमें अपनी प्रक्रिया पर भरोसा है। हम आपको एक व्यापक, समग्र और स्मार्ट समाधान/ब्लूप्रिंट प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं जो न केवल आपको प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद करेगा बल्कि एडवांटेज लेकर एक अच्छी रैंक हासिल करने में भी कारगर साबित होगा।

DMP (I)-2025 एक गहन मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे UPSC CSE-2025 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। विगत वर्षों के प्रश्नों (प्रिलिम्स और मेन्स) के रुझानों के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह प्रोग्राम अवधारणा निर्माण, गहन विश्लेषण, रिवीजन और नियमित प्रैक्टिस पर जोर देता है, जिसमें टार्गेटेड तरीके से प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर किया जाएगा।

इंटीग्रेटेड एप्रोच क्यों महत्त्वपूर्ण है?

इस दौरान विद्यार्थी अक्सर मेन्स-स्पेसिफिक विषयों की तैयारी में पिछड़ जाते हैं। जब आप CSE 2025 के प्रयास की तैयारी में लगे हैं, तो प्रिलिम्स और मेन्स दोनों के विषयों में संतुलन आवश्यक है। प्रिलिम्स के लिए अध्ययन करते समय, अधिकांश विषयों को समग्र रूप से (प्रि+मेन्स) पढ़ा जाना चाहिए। हालाँकि, नैतिकता, शासन, समाज एवं सामाजिक मुद्दे, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, आंतरिक सुरक्षा,आदि जैसे विषयों पर अक्सर इस महत्वपूर्ण समय में कम जोर दिया जाता है। नियमित प्रैक्टिस के साथ इन विषयों को अपनी तैयारी में शामिल करने से आपको अगले वर्ष के प्रयास के लिए प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा और यह सुनिश्चित होगा कि आप मेन्स-2025 के लिए तैयार हैं।

प्रोग्राम में कौन शामिल हो सकता है?

प्रोग्राम में UPSC CSE 2025 के प्रयास को टारगेट करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

  1. निर्धारित शुल्क का भुगतान करके प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रोग्राम में प्रवेश हेतु शुल्क संरचना इसी डिस्क्रिप्शन में नीचे दी गयी है।

प्रवेश प्रारंभ : 7 अक्तूबर 2024

डेट ऑफ़ प्रोग्राम कमेंसमेंट : 21 अक्तूबर 2024


Offline Library Facilities: The Library Facilities will be available at the following centres of Drishti IAS:

  • दिल्ली : बिल्डिंग नंबर 20, 21 और 26 दृष्टि IAS, पूसा रोड, करोल बाग, दिल्ली-110005
  • प्रयागराज : 13/15, एडमोंस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहे के पास, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001
  • लखनऊ : प्रथम एवं द्वितीय तल, संपत्ति संख्या-47/सीसी, बर्लिंगटन मॉल, विधानसभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001
  • जयपुर : हर्ष टावर 2, 45-45, टोंक रोड, वसुंधरा कॉलोनी, गोपाल पुरा मोड़, जयपुर, राजस्थान-302015
  • इंदौर : दृष्टि IAS, भवर कुआं, 12, एबी रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश-452001

प्रोग्राम की हाइलाइट्स

imh

प्रोग्राम के अंतर्गत सुविधाएँ

  • इंटीग्रेटेड एप्रोच: विद्यार्थियों को एक समर्पित डेली स्टडी प्लान मिलेगा जो मेन्स परीक्षा स्पेसिफिक सामान्य अध्ययन के विषय (जैसे नीतिशास्त्र, गवर्नेंस, आंतरिक सुरक्षा, भारतीय समाज, आदि), निबंध, करेंट अफेयर्स, प्रिलिम्स पाठ्यक्रम और सीसैट के पाठ्यक्रम को व्यापक रूप से कवर करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।
  • विषयवार डेली स्टडी प्लान और टेस्ट्स:
    • नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडेड मटीरियल के साथ सामान्य अध्ययन और सीसैट सहित प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
    • एनसीईआरटी, दृष्टि नोट्स और स्टैण्डर्ड रेफेरेंस बुक्स का कवरेज।
    • दृष्टि सामान्य अध्ययन प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज-2025 (जनवरी-2025 से शुरू) का एक्सेस।
    • साप्ताहिक प्रिलिम्स एवं मेन्स (सामान्य अध्ययन, सीसैट और वैकल्पिक विषय*) टेस्ट्स का आयोजन।
  • सुसज्जित मेंटरशिप लाइब्रेरी: यहाँ आपको शिफ्ट के अनुसार पढ़ने की सुविधा प्रदान की जायेगी जिसमें मेंटर्स भी उपलब्ध रहेंगे। जो विद्यार्थी ऑफ़लाइन मोड में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें इस लाइब्रेरी का शिफ्ट्स के अनुसार एक्सेस प्राप्त होगा। लाइब्रेरी की सुविधा हमारे करोल बाग, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ और इंदौर केंद्र पर उपलब्ध है।
  • एक्सपर्ट मेंटर्स: दृष्टि IAS में, हमारे मेंटर्स आपके सपोर्ट पिलर हैं जो आपके विषय संबंधी और रणनीतिक तैयारी में आपकी सहायता करेंगे।
    • सामान्य अध्ययन+सीसैट मेंटर्स की उपलब्धता।
    • आंसर राइटिंग पर विशेष बल।
  • डाउट क्लीयरिंग सेशन: इन वन टू वन मेंटरशिप सेशन्स में, विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित डाउट पूछ सकते हैं और मेंटर्स के साथ तैयारी की रणनीति संबंधी चर्चा कर सकते हैं।
  • वैल्यू एडेड मटीरियल: यह आपको नोट्स को समेकित करने और महत्त्वपूर्ण विषयों को आसानी से रिवीजन करने में मदद करेगी।

कोर्स/मेंटरशिप की उपलब्धता:

DMP (I)-2025 ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। जहाँ तक कोर्स संरचना की बात है, तो दोनों मोड के बीच कोई अंतर नहीं है, बल्कि अंतर इनकी प्रक्रियाओं में है।

  • ऑफ़लाइन विद्यार्थियों के लिए हमने करोल बाग, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ और इंदौर केंद्र में अत्याधुनिक लाइब्रेरी विकसित की हैं। हमारे प्रोग्राम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इनमें से किसी एक लाइब्रेरी में बैठने का मौका मिलेगा। वे हमारे लाइब्रेरी और क्लासरूम सेंटर में परीक्षा देंगे, डाउट-क्लीयरिंग सेशन्स में भाग लेंगे एवं मेंटर्स से मिल सकेंगे।
  • ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की उपलब्धता को छोड़कर सभी सुविधाएं समान रहेंगी। दृष्टि लर्निंग ऐप (DLA) के माध्यम से टेस्ट देने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अन्य सभी सुविधाएं भी DLA के माध्यम से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध रहेंगी। कॉल या ज़ूम सेशन्स आदि के माध्यम से डाउट क्लीयरिंग आदि की सुविधा एक्सेस की जा सकेगी।

DMP (I)-2025 का डायरेक्ट एक्सेस?


  • निम्नलिखित श्रेणी के विद्यार्थी DMP (I)-2025 प्रोग्राम में सीधे प्रवेश पा सकते हैं:
    • UPSC CSE 2023 और UPSC CSE 2024 दोनों की मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
    • दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2024 के अभ्यर्थी दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025 में सीधे प्रवेश के लिए पात्र हैं।
    • वे विद्यार्थी जो 2023 के UPSC CSE के साक्षात्कार में उपस्थित हुए हों

उपरोक्त मानदंडों पर खरे उतरने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रोग्राम शुरू होने के बाद अपनी योग्यता साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ हमारे ऑफलाइन केंद्रों पर जाकर एडमिशन फॉर्म भरें।

DMP (I)-2025 शुल्क विवरण?

  • नॉन-दृष्टि विद्यार्थियों के लिए:
    • दृष्टि के अलावा अन्य विद्यार्थी भी DMP (I)-2025 में शुल्क का भुगतान करके प्रवेश ले सकते हैं। उनके लिए यह सुविधा करोल बाग, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ और इंदौर केंद्र पर उपलब्ध है।
    • नॉन-दृष्टि विद्यार्थियों के लिए शुल्क संरचना नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित है।
  • दृष्टि विद्यार्थी:
    • दृष्टि IAS के जो विद्यार्थी इंडक्शन टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, वे भी शुल्क का भुगतान करके प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025 के लिए शुल्क संरचना
निःशुल्क
  • दृष्टि विद्यार्थी (अंग्रेजी/हिंदी माध्यम) जो हमारे इंडक्शन टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं
  • DMP (M)-2024 विद्यार्थी (प्रिलिम्स क्वालिफाइड)
  • वे विद्यार्थी जो 2023 और 2024 दोनों के UPSC CSE मेन्स में उपस्थित हुए हों
  • वे विद्यार्थी जो 2023 के UPSC CSE के साक्षात्कार में उपस्थित हुए हों
सशुल्क (Paid)
विद्यार्थी की श्रेणी ऑफलाइन (लाइब्रेरी सहित) ऑनलाइन (लाइब्रेरी के बिना)
दृष्टि विद्यार्थी (हिंदी या अंग्रेजी माध्यम) अंग्रेजी माध्यम:
  • ₹25,000/- (करोल बाग केंद्र)
  • ₹15,000/- (लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर केंद्र)
हिंदी माध्यम:
  • ₹20,000/- (करोल बाग केंद्र)
  • ₹15,000/- (लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर केंद्र)
₹10,000



नॉन-दृष्टि विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम:
  • ₹30,000 /-
हिंदी माध्यम:
  • ₹25,000 /- (सभी केंद्र पर लागू)

नोट्स:

  • लाइब्रेरी की केवल एक शिफ्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
  • प्रोग्राम में विद्यार्थियों का बने रहना पूरी तरह से उनके प्रदर्शन पर निर्भर है।
  • प्रोग्राम एडमिशन फी नॉन-रिफंडेबल है।

नोट: DMP (I)-2025 की वैधता प्रिलिम्स 2025 तक ही है। जो विद्यार्थी UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा-2025 पास कर लेंगे, केवल वही विद्यार्थी दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2025 में एडमिशन के लिए अर्ह माने जायेंगे।

प्रवेश शुल्क भुगतान संबंधी विवरण

यह प्रोग्राम ऑनलाइन (दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से) और ऑफ़लाइन मोड दोनों में उपलब्ध है।

  • ऑनलाइन मोड: जो विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे हमारे दृष्टि लर्निंग ऐप (DLA) से प्रोग्राम का कोर्स खरीद सकते हैं। कोर्स का नाम दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2025/DMP (I)-2025 है। ये सुविधा 7 अक्तूबर, 2024 से शुरू होगी।
  • ऑफ़लाइन मोड: यदि विद्यार्थी इस प्रोग्राम के ऑफ़लाइन मोड में प्रवेश लेना चाहता है, तो वह हमारे केंद्र (जहाँ वह एडमिशन लेना चाहता है) पर विजिट कर सकता है और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके एडमिशन ले सकता है। एडमिशन 7 अक्तूबर, 2024 से शुरू होंगे।
    • ऑफ़लाइन प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
      • 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फ़ोटो
      • आधार कार्ड (मूल प्रति और फोटोकॉपी)
      • दृष्टि आईडी कार्ड (मूल प्रति और फोटोकॉपी), यदि लागू हो
      • सीधे प्रवेश पाने के लिए प्रमाण के रूप में आवश्यक दस्तावेज़

प्रोग्राम की शुरुआत: 21 अक्तूबर, 2024



संपर्क करें:


  • किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:
  • ईमेल: mentorship.hindi@groupdrishti.in
  • मोबाईल नंबर: 7669937519


  • धन्यवाद,
    टीम मेंटरशिप, दृष्टि



    close
    एसएमएस अलर्ट
    Share Page
    images-2
    images-2
    × Snow