DMP (I)-2024, 80 दिनों का एक विशिष्ट मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। वर्ष 2013 से 2023 तक के रुझानों के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह प्रोग्राम अवधारणात्मक विकास, गहन विश्लेषण, रिवीजन और नियमित उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा, जिसमें प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को टार्गेटेड रूप से कम से कम दो बार कवर किया जाएगा।
प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:
प्रिलिम्स और मेन्स के बीच समन्वय: DMP (I)-2024 एक बेहतर तरीके से प्रिलिम्स परीक्षा की तथ्यात्मक जानकारी और मुख्य परीक्षा की विश्लेषणात्मक तैयारी के बीच सहज समन्वय सुनिश्चित करेगा।
डेली स्टडी प्लान: प्रिलिम्स परीक्षा के सामान्य अध्ययन, CSAT, मुख्य परीक्षा हेतु स्पेशल विषय (जैसे एथिक्स, गवर्नेंस, आंतरिक सुरक्षा, समाज, आदि), निबंध, वैकल्पिक विषय* (हिन्दी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध, भूगोल), करेंट अफेयर्स के पाठ्यक्रम को एक डेली स्टडी प्लान द्वारा तैयार करवाया जाएगा।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2024: यह प्रोग्राम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। जहाँ तक पाठ्यक्रम की संरचना और विशेषताओं की बात है, दोनों ही प्रारूपों में कोई अंतर नहीं है। अंतर केवल इनकी प्रक्रियाओं में है:
ऑफलाइन मोड में भाग लेने वाला अभ्यर्थी हमारे केंद्र पर आकर मेंटर से मिल सकता है, टेस्ट दे सकता है, डाउट क्लीयरिंग सेशन में भाग ले सकता है और लाइब्रेरी सुविधा का लाभ उठा सकता है।
दूसरी ओर, ऑनलाइन कोर्स में भाग लेने वाला अभ्यर्थी दृष्टि लर्निंग ऐप और जूम मीटिंग के माध्यम से इन सभी प्रक्रियाओं (लाइब्रेरी सुविधा के बिना) में भाग ले सकेगा।
स्ट्रेटेजिक मेंटरशिप: विद्यार्थियों को प्रिलिम्स व मेन्स परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रेटेजी समय-समय पर क्लास डिस्कशन, ग्रुप डिस्कशन तथा वन टू वन सेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
डाउट क्लीयरिंग सेशन: विद्यार्थियों को विषय संबंधी प्रश्नों के साथ-साथ अन्य एकेडमिक डाउटस के लिए भी मेंटर्स उपलब्ध रहेंगे।
माध्यम: DMP (I)-2024 प्रोगाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।
लाइब्रेरी सुविधा: इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को हमारे विभिन्न केंद्रों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसका उद्देश्य पढ़ाई हेतु एक बेहतर वातावरण प्रदान करना है।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:
विषयवार डेली प्लान और टेस्ट्स:
प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि एक उम्मीदवार प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक तरीके से कम से कम दो बार दोहरा सकेगा।
नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडिशन मैटीरियल के साथ सीसैट सहित प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
NCERTs, दृष्टि नोट्स तथा स्टैण्डर्ड बुक्स का कवरेज।
विद्यार्थियों को दृष्टि प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़ 2024 का एक्सेस।
प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा (GS, सीसैट एवं वैकल्पिक विषय) दोनों के साप्ताहिक टेस्ट।
मेंटर्स सुविधा:
नियमित वन टू वन मेंटर सेशन।
टेस्ट डिस्कशन और डाउट क्लीयरिंग सेशन।
विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी में CSAT/GS मेंटर की उपलब्धता।
नियमित उत्तर लेखन पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मेन्स परीक्षा संबंधी स्ट्रेटेजी पर डिस्कशन।
लाइब्रेरी की सुविधा :
जो उम्मीदवार DMP (I) 2024 इंडक्शन टेस्ट की कट-ऑफ सीमा पार कर लेंगे, उन्हें उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग शिफ्ट्स में हमारे केन्द्रों पर लाइब्रेरी सुविधा प्रदान की जाएगी।
नोट-1:
DMP (I)-2024 के लिए पंजीकरण फॉर्म भरते समय, उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि उसके द्वारा चुना गया परीक्षा केंद्र उस लाइब्रेरी सेंटर का विकल्प माना जाएगा जिसमें वह भाग लेना चाहता है।
प्रोग्राम की अवधि :
DMP (I)-2024 प्रोग्राम प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए इंटीग्रेटेड मोड में 23 अक्टूबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक चलेगा।
नोट-2:
इसके बाद चलाए जाने वाले प्रोग्राम हेतु जानकारी:
मध्य जनवरी से मई 2024: दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-DMPP 2024 (प्रिलिम्स परीक्षा स्पेशल) में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनका प्रदर्शन (टेस्ट में प्रदर्शन, समय की पाबंदी और मेंटर्स के रिमार्क्स) निर्धारित मापदंड से ऊपर पाया जाएगा।
जून से सितंबर 2024: दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-DMPM 2024 (मुख्य परीक्षा स्पेशल) में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जो यूपीएससी सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा-2024 में उतीर्ण होंगे।
चयन प्रक्रिया
इंडक्शन टेस्ट
निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, हमने DMP (I) 2024 प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए 8 अक्टूबर 2023 को एक ऑफ़लाइन इंडक्शन टेस्ट निर्धारित किया है।
अभ्यर्थियों को प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए इंडक्शन टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य होगा।
DMP (I)-2024 इंडक्शन टेस्ट के लिए अर्हताएँ: दृष्टि सामान्य अध्ययन फाउंडेशन बैच (ऑफ़लाइन/ऑनलाइन मोड/पेन ड्राइव फाउंडेशन) या वैकल्पिक विषय के विद्यार्थियों को DMP (I)-2024 के लिए अर्ह माना जाएगा। इंडक्शन टेस्ट के लिए अर्ह विद्यार्थियों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पंजीकरण प्रक्रिया:
अर्ह अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इस लिंक पर क्लिक करके इंडक्शन टेस्ट के लिए पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद, अभ्यर्थी को इंडक्शन टेस्ट में उपस्थित होने के लिए एक प्रवेश पत्र प्राप्त होगा जिसे आप इंडक्शन टेस्ट के दिन परीक्षा हॉल में प्रवेश हेतु लेकर आना होगा। DMP (I)-2024 में अभ्यर्थी का एडमिशन इंडक्शन टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगा।
मेंटरशिप इंडक्शन टेस्ट के लिए पंजीकरण फॉर्म निःशुल्क है और केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है।
पंजीकरण आरंभ होने की तिथि :
30 सितंबर 2023
पंजीकरण की अंतिम तिथि:
5 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक
आवश्यक दस्तावेज़ :
कृपया ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि नीचे दिए गए दस्तावेज़ आपके पास मौजूद हैं:
सरकारी आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि) की मूल प्रति डिजिटल रूप में । (jpg/png/pdf)
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। (jpg/png/pdf)
दृष्टि आईडी कार्ड, यदि आप दृष्टि के विद्यार्थी हैं। (jpg/png/pdf)
प्रवेश पत्र:
रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थी को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) प्राप्त होगा। इस पर अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर भी लिखा होगा। इस दस्तावेज़ को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र माना जाएगा।
विद्यार्थी को इंडक्शन टेस्ट के दिन परीक्षा हॉल में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट और सरकार आईडी के साथ अपना दृष्टि पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।
इंडक्शन टेस्ट शिफ्ट्स :
इंडक्शन टेस्ट 8 अक्टूबर 2023 को तीन शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा। इंडक्शन टेस्ट केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
13/15, एडमोंस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहे के पास, सिविल लाइंस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001
जयपुर :
प्लॉट नंबर 45 व 45 A, हर्ष टावर-2, टोंक रोड, वसुंधरा कॉलोनी, गोपाल पुरा मोड़, जयपुर, राजस्थान-302015
लखनऊ :
47/CC, बर्लिंगटन आर्केड मॉल, बर्लिंगटन चौराहा, विधान सभा मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001
परिणाम की घोषणा :
इंडक्शन टेस्ट का परिणाम 16 से 20 अक्टूबर, 2023 के बीच दृष्टि वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
परिणाम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी:
जिन वंचित वर्गों के उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण दिया जाता है, कोशिश की जाएगी कि उन्हें कम से कम उस अनुपात में मेंटरशिप से जुड़ने का अवसर दिया जाए हालाँकि गुणवत्ता की कमी होने पर इसकी बाध्यता नहीं होगी। उदाहरण के लिए, अनुसूचित जाति (15%), अनुसूचित जनजाति (7.5%), अन्य पिछड़ा वर्ग (27%) तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (10%) का यह प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की भरसक कोशिश की जाएगी।
ध्यातव्य है कि आरक्षण का लाभ इंडक्शन टेस्ट पास करने वाले दृष्टि के विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
नोट-3: प्रोग्राम प्रारंभ होने की तिथि 23 अक्टूबर, 2023 है।
गलत उत्तरों के लिए पेनल्टी : सभी प्रश्नों में उम्मीदवार द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए दंड दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई अंक दंड के रूप में काटा जाएगा।
यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा, भले ही दिए गए उत्तरों में से एक सही होता है , फिर भी उस प्रश्न के लिए उपयुक्त अनुसार ही उसी तरह का दंड दिया जाएगा।
यदि अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है अर्थात् अभ्यर्थी द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा।
प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया जाएगा। प्रश्न पर किसी भी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही अंतिम माना जाएगा।
अनुशासन एवं नियम
मेंटरशिप प्रोग्राम अभ्यर्थियों को दिए गए दैनिक अध्ययन प्रोग्राम के आधार पर आयोजित किया जाएगा। केवल वे अभ्यर्थी जो अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हैं वे ही इसमें अंत तक बने रहेंगे।
मेंटरशिप प्रोग्राम अभ्यर्थियों से कड़ी मेहनत और सख्त अनुशासन की मांग करता है जो उनके लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने में सहायक होगा। इस प्रोग्राम में नामांकित अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
उन्हें प्रोग्राम की सभी परीक्षाओं में शामिल होना होगा। टेस्ट में 90% उपस्थिति प्रोग्राम के तहत स्वीकृत एक बेंचमार्क है।
वे अगली परीक्षा में तभी शामिल होने के पात्र होंगे, जब वे पिछली परीक्षा में शामिल हुए हों। केवल विरल परिस्थितियों में ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
यदि यह पाया जाता है कि कोई अभ्यर्थी उपस्थिति, प्रदर्शन या भागीदारी के मामले में प्रोग्राम को गंभीरता से नहीं ले रहा है, तो उसे चेतावनी दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी में कोई सुधार नहीं होता है, तो प्रबंधन के पास अभ्यर्थी को प्रोग्राम से निष्काषित करने का अधिकार होगा।
इसके अतिरिक्त नियम आपको प्रोग्राम के दौरान सूचित कर दिए जाएंगे।
नोट 4: इस प्रोग्राम का हिस्सा बने रहने के लिए उम्मीदवारों को नियमित परीक्षाओं में अपनी गंभीरता दिखानी होगी। यदि वे इस प्रोग्राम के अनुशासनात्मक नियमों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें इस प्रोग्राम को जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
DMP(I)-2024 प्रोग्राम में सीधा प्रवेश
निम्नलिखित श्रेणी (किसी भी एक) के अभ्यर्थी DMP(I)-2024 प्रोग्राम का हिस्सा बिना इंडक्शन परीक्षा में शामिल हुए हो सकते हैं :
UPSC CSE 2022 इंटरव्यू में सम्मिलित अभ्यर्थी
UPSC CSE 2022 और 2023, दोनों की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी
नोट 5 :
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) के पुराने विद्यार्थियों हेतु सूचना
प्रोग्राम
सीधे प्रवेश हेतु अर्हता
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटरव्यू)-2021
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2022
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स)-2023
जो अभ्यर्थी उपरोक्त मानदंडों को पूरा करते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे 9 अक्टूबर से हमारे ऑफ़लाइन केंद्रों पर आकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश संबंधी औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं।
DMP(I)-2024 की सशुल्क (Paid) सुविधा
जो अभ्यर्थी दृष्टि फाउंडेशन/वैकल्पिक विषय (हिंदी माध्यम) के विद्यार्थी नहीं है पर मेंटरशिप में प्रवेश चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क का भुगतान करके इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है। यह सुविधा दृष्टि के करोल बाग, प्रयागराज, लखनऊ और जयपुर केंद्र पर ही उपलब्ध है। निर्धारित शुल्क का विवरण इस प्रकार है :
इंडक्शन टेस्ट के लिए अर्ह बैच/फाउंडेशन/वैकल्पिक विषय
इंडक्शन टेस्ट के लिए अर्ह बैच/फाउंडेशन/वैकल्पिक विषय
अर्ह बैच
केंद्र/मोड/कोर्स
हिंदी माध्यम
अंग्रेजी माध्यम
मुखर्जी नगर (ऑफ़लाइन) फाउंडेशन कोर्स
F-52 तक
-
करोल बाग (ऑफ़लाइन) फाउंडेशन कोर्स
-
F1-F15
प्रयागराज (ऑफ़लाइन) फाउंडेशन कोर्स
F1-20
EF-13
जयपुर (ऑफ़लाइन) फाउंडेशन कोर्स
B1-7
B1-4
पेनड्राइव फाउंडेशन कोर्स
1-21
1-24
लाइव ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स
1-19
1-20 एवं 20A
IAS मेंस कोर्स (ऑनलाइन/पेनड्राइव)
सभी
सभी
वैकल्पिक विषय
हिंदी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध और भूगोल
हिंदी साहित्य, इतिहास,
पीएसआईआर,
लोक प्रशासन, भूगोल,
दर्शनशास्त्र,
मानव विज्ञान,
समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, विधि
* वैकल्पिक विषय के छात्रों के लिए लाइब्रेरी में सीमित सीटों की उपलब्धता रहेगी। सीट वितरण में प्राथमिकता उन विद्यार्थियों को दी जाएगी जो दृष्टि सामान्य अध्ययन फाउंडेशन बैचेज में रजिस्टर्ड हैं।