नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70th BPSC

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70th BPSC


DMP (M) 70th BPSC

DMP (M) 70वीं BPSC, लगभग दो महीनों का एक विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे 70वीं BPSC (MAINS) परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सशक्त बनाने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से डिजाइन किया गया है। 62वीं BPSC से 69वीं BPSC (MAINS) तक पूछे गए प्रश्नों के रुझान के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह प्रोग्राम रणनीतिक तरीके से मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करते हुए अवधारणा निर्माण, गहन विश्लेषण, संशोधन और नियमित उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा।


प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:

  • डेली स्टडी प्लान: छात्रों को 70वीं BPSC (MAINS) (अनिवार्य हिन्दी, GS-01, GS-02 और निबंध) के पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक रूप से कवर करने के लिए एक डेली स्टडी प्लान द्वारा तैयार करवाया जाएगा।
  • मोड: यह प्रोग्राम केवल ऑनलाइन मोड में दृष्टि लर्निंग ऐप पर उपलब्ध है।
  • स्ट्रेटेजिक मेंटरशिप: विद्यार्थियों को मेन्स परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रैटेजी समय-समय पर वन टू वन ऑनलाइन सेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • डाउट क्लीयरिंग सेशन: विद्यार्थियों को विषय संबंधी प्रश्नों के साथ-साथ अन्य एकेडमिक डाउट्स के लिए मेंटर्स उपलब्ध रहेंगे।
  • माध्यम: यह प्रोगाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:

  • विषयवार डेली प्लान और टेस्ट्स:
    • प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कोई उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम का व्यापक तरीके से रिवीजन कर सकेगा।
    • नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडिशन मटीरियल के साथ GS-01 एवं GS-02 के प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
    • निबंध पेपर पर विशेष फोकस।
    • अनिवार्य हिन्दी टेस्ट।
    • विद्यार्थियों को DRISHTI BPSC (MAINS) टेस्ट सीरीज़ (12 GS+ 06 ESSAY) का एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
  • मेंटर्स सुविधा:
    • ज़ूम सेशन के माध्यम से नियमित मेंटरिंग ।
    • डाउट क्लीयरिंग सेशन।
    • नियमित उत्तर लेखन पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मेन्स परीक्षा संबंधी स्ट्रैटेजी पर डिस्कशन।
  • दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC) के लिए पात्रता:
    • जिन विद्यार्थियों ने 70वीं BPSC प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है केवल वे विद्यार्थी ही इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पात्र हैं। कृपया ध्यान दें कि किसी भी कारण से एडमिशन शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा।
  • BPSC निबंध क्लासेज:
    • विद्यार्थियों को दृष्टि BPSC निबंध वीडियो क्लासेज का एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
शुल्क विवरण :

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70वीं BPSC
दृष्टि विधार्थी (सामान्य अध्ययन फाउंडेशन/वैकल्पिक विषय/मेंटरशिप) नॉन-दृष्टि विधार्थी
शुल्क ₹5,000/-   Buy Now ₹10,000/-   Buy Now

प्रोग्राम की उपलब्धता:

यह दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70वीं BPSC का कोर्स केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम की एक विशेषता के रूप में, विद्यार्थियों को हमारे किसी एक केंद्र पर ऑफ़लाइन मोड में टेस्ट्स देने की अनुमति दी जा सकती है। अन्य सभी सुविधाएँ भी DLA के माध्यम से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगी। कॉल या ज़ूम सेशन आदि के माध्यम से डाउट सोल्विंग सेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कृपया ध्यान दें कि विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी एक्सेस की सुविधा नहीं होगी।

प्रोग्राम की शुरुआत: 24 फरवरी 2025

प्रवेश प्रक्रिया:

प्रोग्राम में प्रवेश के लिए DMP (M) 70वीं BPSC का कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप से खरीदा जा सकता है। यह कोर्स खरीदते ही DLA पर आपके अकाउंट में प्रदर्शित होने लगेगा। इस कोर्स को एक्सेस करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसे प्रोग्राम के दौरान आपके साथ शेयर किया जाएगा।

संपर्क सूचना:

किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2