DMP (M) 70वीं BPSC, लगभग दो महीनों का एक विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे 70वीं BPSC (MAINS) परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सशक्त बनाने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से डिजाइन किया गया है। 62वीं BPSC से 69वीं BPSC (MAINS) तक पूछे गए प्रश्नों के रुझान के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह प्रोग्राम रणनीतिक तरीके से मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करते हुए अवधारणा निर्माण, गहन विश्लेषण, संशोधन और नियमित उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70वीं BPSC | ||
---|---|---|
दृष्टि विधार्थी (सामान्य अध्ययन फाउंडेशन/वैकल्पिक विषय/मेंटरशिप) | नॉन-दृष्टि विधार्थी | |
शुल्क | ₹5,000/- Buy Now | ₹10,000/- Buy Now |
यह दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 70वीं BPSC का कोर्स केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम की एक विशेषता के रूप में, विद्यार्थियों को हमारे किसी एक केंद्र पर ऑफ़लाइन मोड में टेस्ट्स देने की अनुमति दी जा सकती है। अन्य सभी सुविधाएँ भी DLA के माध्यम से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगी। कॉल या ज़ूम सेशन आदि के माध्यम से डाउट सोल्विंग सेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कृपया ध्यान दें कि विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी एक्सेस की सुविधा नहीं होगी।
प्रोग्राम में प्रवेश के लिए DMP (M) 70वीं BPSC का कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप से खरीदा जा सकता है। यह कोर्स खरीदते ही DLA पर आपके अकाउंट में प्रदर्शित होने लगेगा। इस कोर्स को एक्सेस करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसे प्रोग्राम के दौरान आपके साथ शेयर किया जाएगा।
किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें: