नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



DCAT 2024

करेंट अफेयर्स संबंधित संभावित प्रश्न उत्तर

संवैधानिक/ प्रशासनिक घटनाक्रम (सितंबर-2024)

  • 13 Aug 2024
  • 1 min read

प्रश्न1. CrPC की धारा 125 के तहत तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिये भरण-पोषण के अधिकार के संबंध में मोहम्मद अब्दुल समद बनाम तेलंगाना राज्य वाद में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का परीक्षण कीजिये।

प्रश्न2. 16वें वित्त आयोग द्वारा शहरी निकायों को मज़बूत करने के लिये की गई सिफारिशों का समालोचनात्मक मूल्यांकन करें।

प्रश्न3. ‘शिक्षा’ को समवर्ती सूची से राज्य सूची में स्थानांतरित करने के निहितार्थों का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिये।

प्रश्न4. राज्यपाल को प्राप्त उन्मुक्ति प्रावधानों के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता पर प्रकाश डालिये।

प्रश्न5.  निजी क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों से संबंधित स्थानीय लोगों के लिये आरक्षण की तर्क संगत विवेचना कीजिये।

प्रश्न6. डाकघर अधिनियम 2023 के कार्यान्वयन पर चर्चा करते हुए इसके विभिन्न प्रावधानों और मुद्दों का विश्लेषण कीजिये।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2