भारतीय समाज एवं सामाजिक न्याय (जून 2024) | 13 May 2024

प्रश्न1. कोरोना महामारी के दौरान इसके अन्य टीकाकरण अभियानों में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण वैश्विक प्रभावों का वर्णन करते हुए टीकाकरण की वैश्विक एवं राष्ट्रीय पहलों की चर्चा कीजिये।

प्रश्न2. जनसांख्यिकीय संक्रमण से क्या आशय है? भारत में जनसांख्यिकीय संक्रमण के लिये उत्तरदायी कारकों का वर्णन करते हुए संबंधित मुद्दों पर चर्चा कीजिये।

प्रश्न3. भारत में घरेलू हिंसा की व्यापकता के क्या कारण हैं? भारत में इससे संबंधित कानूनी दृष्टिकोण की चर्चा कीजिये। 

प्रश्न4.भारत में बुज़ुर्ग आबादी को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? उन नवीन रणनीतियों की चर्चा करें जिन्हें देश में बुज़ुर्गों के जीवन की गुणवत्ता और कल्याण में सुधार के लिये लागू किया गया है।