पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | 08 Jan 2024
प्रश्न.1 ‘प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव के बावजूद, विकास के लिये कोयला खनन अभी भी अपरिहार्य है’’। विवेचना कीजिये।
प्रश्न.2 यूएनएफसीसीसी व सीओपी क्या हैं? दोनों के बीच संबंधों तथा हाल ही में हुए यूएनएफसीसीसी में पार्टियों के सम्मेलन के प्रमुख बिंदुओं और भारत की भूमिका पर चर्चा कीजिये।
प्रश्न.3 सीसीएस व सीडीआर को संदर्भित करते हुए बताइए कि ये तकनीक कार्बन उत्सर्जन को कम करने में किस प्रकार सहायक हैं?
प्रश्न.4 मीथेन गैस पर्यावरण के लिये किस प्रकार हानिकारक है? मीथेन उत्सर्जन से निपटने के लिये विश्वबैंक की योजना पर प्रकाश डालें।
प्रश्न.5 हाल ही में यूएनईपी द्वारा कूलिंग सेक्टर के लिये जारी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा कीजिये।