नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व मृदा दिवस 2024

  • 09 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्वस्थ मृदा पर ध्यान केंद्रित करना तथा मृदा संसाधनों के सतत् प्रबंधन का समर्थन करना है।

  • विषय: मृदा की देखभाल: मापना, निगरानी करना, प्रबंधन करना (Caring for soils: measure, monitor, manage)।
  • इसे दिसंबर 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया गया था तथा पहला विश्व मृदा दिवस 5 दिसंबर 2014 को मनाया गया था।
    • 5 दिसंबर को थाईलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (King Bhumibol Adulyadej) की जयंती मनाई जाती है, जो इस पहल के प्रमुख समर्थक थे।
  • संरक्षण प्रयास: भारत में मिट्टी बचाओ आंदोलन 1977 में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में तवा बाँध के कारण होने वाले मृदा क्षरण के खिलाफ शुरू हुआ ।
    • हमारा 95% से अधिक भोजन मिट्टी से आता है । इसके अलावा वे पौधों के लिये आवश्यक 18 प्राकृतिक रासायनिक तत्त्वों में से 15 की आपूर्ति करते हैं।
  • सतत् मृदा प्रबंधन पद्धतियाँ: न्यूनतम जुताई, फसल चक्र, जैविक पदार्थ का प्रयोग तथा आवरण फसल।

और पढ़ें: वैश्विक मृदा सम्मेलन 2024 और भारत में मृदा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2