नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

विश्व गैंडा दिवस, 2024

  • 23 Sep 2024
  • 1 min read

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

प्रधानमंत्री ने विश्व गैंडा दिवस, 2024 के अवसर पर गैंडों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

परिचय:

  • गैंडे/राइनो (Rhino) की सभी पांँचों प्रजातियों (जावन, सुमात्रा, ब्लैक राइनो, एक सींग वाले और व्हाइट राइनो) के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु 22 सितंबर को विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) मनाया जाता है।
  • वर्ष 2024 का थीम – पांँचों को जीवित रखना (Keep the Five Alive), जिसमें गैंडे/राइनो (Rhino) की सभी पांँचों प्रजातियों की सुरक्षा के महत्त्व पर ज़ोर दिया गया है

ऐतिहासिक संदर्भ:

  • मुगल साम्राज्य के शासक जहीरुद्दीन मुकद्दम बाबर के बारे में कहा जाता है कि उसने भारत के उत्तरी क्षेत्रों और वर्तमान पाकिस्तान में गैंडों का शिकार किया था।
  • बाबर की आत्मकथा बाबरनामा के चार अलग-अलग खंडों में गैंडे का उल्लेख किया गया है , जिसमें उसके शिकार अभियानों के दौरान जानवर की उपस्थिति पर प्रकाश डाला गया है।

और पढ़ें: राइनो की स्थिति 2023

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow