लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व श्रवण दिवस

  • 06 Mar 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी. आई. बी.

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय संस्थान व समग्र क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा भी विश्व श्रवण दिवस पर कई सारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। 

  • श्रवण बाधिता व श्रवण हानि को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में श्रवण देखभाल को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस (WHD) के रूप में मनाया जाता है। 
    • विश्व स्तर पर कान और सुनने की देखभाल की 80% से अधिक ज़रूरतें पूरी नहीं हुई हैं।
  •  इस वर्ष की थीम "सभी के कान की देखभाल एवं श्रवण क्षमता वृद्धि (Ear and hearing care for all)" है।
    • सुनने की सामान्य सीमा 0 dBHL (डेसिबल हियरिंग लेवल) से 20 dBHL तक होती है।
    • एक व्यक्ति जो सुनने में सक्षम नहीं है, सामान्य सुनने वाले व्यक्ति की तरह - दोनों कानों में 20 dB या इससे बेहतर सुनने की सीमा को बहरापन (Hearing Loss) कहा जाता है।
      • हियरिंग ऑफ हियरिंग उन लोगों को संदर्भित करता है जिनमें बहरापन के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण देखे जाते हैं। बधिर लोग सामान्यतः सुन नहीं सकते हैं।

और पढ़ें: विश्व श्रवण दिवस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2