नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

शुक्र ग्रह पर ज्वालामुखी गतिविधि

  • 04 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल के वैज्ञानिक विश्लेषण से पता चला है कि शुक्र ग्रह पर ज्वालामुखी पहले से कहीं अधिक सक्रिय है।

  • ईस्टला रेजियो क्षेत्र में 2 स्थानों पर सक्रिय ज्वालामुखी प्रवाह का पता लगाया गया है, जिसमें सिफ मॉन्स ज्वालामुखी और निओबे प्लैनिटिया (Niobe Planitia) का विशाल ज्वालामुखी मैदान शामिल है। इससे पहले 1990 के दशक में इसमें विस्फोट का पता चला था।
  • इसके अलावा भूमध्य रेखा के पास अटला रेजियो (Atla Regio) नामक क्षेत्र में माट मॉन्स (Maat Mons) पर स्थित ज्वालामुखीय छिद्र का विस्तार हुआ है तथा उसका आकार बदल गया है।
    • इनके साथ ही वायुमंडलीय सल्फर डाइऑक्साइड विविधता, सतही तापीय उत्सर्जन डेटा जैसे अतिरिक्त साक्ष्य, ग्रह पर ज्वालामुखीय गतिविधि की पुष्टि करते हैं।

शुक्र ग्रह: 

  • शुक्र को अक्सर पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह कहा जाता है, तथा यह पृथ्वी से थोड़ा छोटा है।
  • यह सूर्य के बाद दूसरा ग्रह और छठा सबसे बड़ा ग्रह है।
  • यह हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह भी है।
  • शुक्र पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है, जो कि अधिकांश ग्रहों की तुलना में पीछे की ओर है तथा इसका दिन इसके वर्ष से भी बड़ा होता है।

Solar_System

और पढ़ें: शुक्र का विवर्तनिक इतिहास, शुक्र मिशन 2024, शुक्र ग्रह पर सक्रिय ज्वालामुखी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow