IN-STEP में उपराष्ट्रपति का संबोधन | 03 Oct 2024

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सामरिक सहभागिता कार्यक्रम (आईएन-स्टेप) के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित किया।

  • इस सभा के दौरान उपराष्ट्रपति ने साइबर अपराध, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे आधुनिक खतरों से निपटने के लिये बहुपक्षीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
  • उन्होंने "वसुधैव कुटुम्बकम" (विश्व एक परिवार है) के दर्शन पर ज़ोर देते हुए कहा कि ये सिद्धांत सीमा पार चुनौतियों से निपटने के लिये एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिये महत्त्वपूर्ण हैं।

चरणबद्ध तरीके से:

  • यह प्रतिभागियों के लिये विचारों का आदान-प्रदान करने, विभिन्न दृष्टिकोणों का पता लगाने और दबावपूर्ण सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये रणनीति विकसित करने हेतु एक मूल्यवान मंच के रूप में कार्य करता है।
  • इस सम्मेलन में 21 देशों के 27 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और 11 वरिष्ठ भारतीय सैन्य एवं असैन्य अधिकारी शामिल थे।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय , विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।

अधिक पढ़ें: नई दिल्ली में 18वाँ जी-20 शिखर सम्मेलन