नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

वाणिज्य भवन और निर्यात पोर्टल

  • 25 Jun 2022
  • 2 min read

हाल ही में प्रधानमंत्री ने वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया और साथ ही निर्यात (NIRYAT) पोर्टल  का शुभारंभ किया 

वाणिज्य भवन 

  • वाणिज्य भवन, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) का नया परिसर है। 
  • इंडिया गेट के पास निर्मित, वाणिज्य भवन का उपयोग मंत्रालय के अधीन दो विभागों यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (Department of Commerce and the Department for Promotion of Industry and Internal Trade- DPIIT) द्वारा किया जाएगा। 

निर्यात पोर्टल 

  • निर्यात (NIRYAT) का पूरा नाम राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड (National Import-Export Record for Yearly Analysis of Trade) है 
  • इसे भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु हितधारकों के लिये वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। 
  • भारत ने वर्ष 2021 में कुल 670 बिलियन अमरीकी डालर (लगभग 50 लाख करोड़ रुपए) का निर्यात किया। निर्यात किसी भी देश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

स्रोत: पी.आई.बी. 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2