लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अमेरिका बैरर्ड उल्लुओं को मारेगा

  • 08 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

हाल ही में अमेरिकी वन्यजीव अधिकारियों ने अमेरिका में घट रही चित्तीदार उल्लू (स्ट्रिक्स ऑक्सीडेंटलिस) की आबादी को बचाने के लिये बैरर्ड उल्लू या Barred Owls (स्ट्रिक्स वेरिया) को मारने का फैसला किया है।

  • इस कार्ययोजना के तहत प्रशिक्षित पेशेवरों और ज़मीन मालिकों को बैरर्ड उल्लुओं को मारने की अनुमति दी जाएगी।
  • हालाँकि बैरर्ड उल्लुओं के सार्वजनिक शिकार की अनुमति नहीं होगी।
  • बैरर्ड उल्लू उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी हैं।
  •  वे चित्तीदार उल्लुओं के समान दिखते हैं। बैरर्ड उल्लू बड़े, अधिक आक्रामक होते हैं और अपने व्यापक आहार के साथ आसानी से तालमेल बैठा सकते हैं।
    • अमेरिका के पश्चिमी भाग में उनके आक्रमण ने चित्तीदार उल्लू पर भारी दबाव डाला है, जिससे वर्ष 1995 से 2017 के बीच कुछ क्षेत्रों में उनकी आबादी 65 से 85% तक कम हो गई है।
    • उन्हें मारने से सैलामैंडर और क्रेफिश जैसी अन्य प्रजातियों को भी मदद मिलेगी, जिनका वे शिकार करते रहे हैं।

बैरर्ड उल्लू

चित्तीदार उल्लू

IUCN स्थिति

कम संकटग्रस्त

निकट संकटग्रस्त

पर्यावास

उत्तरी अमेरिका में वुडलैंड्स, वनाच्छादित नदी तल, वनाच्छादित दलदल

ब्रिटिश कोलंबिया और वाशिंगटन के परिपक्व वन।

Indian Owl

और पढ़ें:  स्पॉट बेलीड ईगल आउल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2