रैपिड फायर
गाज़ा संघर्ष के दौरान UNRWA की फंडिंग रुकी
- 31 Jan 2024
- 2 min read
निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिये संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के बजट- 2022 में प्रमुख योगदानकर्त्ता अमेरिका व आठ अन्य पश्चिमी देशों ने एजेंसी के लिये फंडिंग रोकने का निर्णय लिया है।
- UNRWA की स्थापना वर्ष 1949 में अरब-इज़रायल युद्ध- 1948 के दौरान विस्थापित फिलिस्तीनियों को सहायता प्रदान करने के लिये की गई थी।
- यह गाज़ा, इज़रायल द्वारा अधिग्रहित वेस्ट बैंक, लेबनान, सीरिया और जॉर्डन में शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत, सामाजिक सेवाएँ, माइक्रोफाइनेंस तथा आपातकालीन सहायता कार्यक्रम पेश करता है।
- एजेंसी द्वारा वर्तमान में लगभग 5.9 मिलियन फिलिस्तीनी शरणार्थियों की सेवा प्रदान की जाती है और यह गाज़ा में फिलिस्तीनियों को आवश्यक सेवाएँ प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- फंडिंग को रोकना इज़रायल द्वारा UNRWA कर्मचारियों पर 7 अक्तूबर, 2023 को इज़रायल पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाने का परिणाम है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि हमास सैन्य उद्देश्यों के लिये UNRWA सुविधाओं का उपयोग करता है और अपने स्कूलों में इज़रायल विरोधी भावना सिखाता है।
और पढ़ें… निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिये संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA)