नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

उनियाला केरलेंसिस

  • 18 Mar 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

शोधकर्त्ताओं ने केरल के अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिज़र्व में एक नई पादप प्रजाति, उनियाला केरलेंसिस (Family Asteraceae) की पहचान की है।

उनियाला केरलेंसिस के बारे में:

  • वंश: उनियाला 
  • पादप प्रकार: उनियाला केरलेंसिस एक झाड़ी है जो एक से तीन मीटर तक लंबी हो सकती है। इसमें हल्के बैंगनी रंग के फूल होते हैं जो अगस्त से अप्रैल तक खिलते हैं।
  • विशिष्ट विशेषताएँ: यू. कोमोरिनेंसिस और यू. साल्विफोलिया की तुलना में बड़ी पत्तियाँ, लंबी पंखुड़ियाँ और कम पार्श्व शिराएँ।
  • वितरण: दक्षिण-पश्चिम भारत में स्थानिक, अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिज़र्व में 700-1,400 मीटर ऊँचाई पर पाया जाता है।
  • जनसंख्या: 250 वर्ग किमी में 4 उप-जनसंख्याओं में लगभग 5,000 व्यक्ति।
  • IUCN स्थिति: अपर्याप्त डेटा (DD)

Uniyala_Keralensis

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिज़र्व:

  • स्थान: दक्षिणी पश्चिमी घाट, केरल और तमिलनाडु तक फैला हुआ।
  • संरक्षित क्षेत्र: इसमें शेंदुर्नी, पेप्पारा, नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य और कालाकाड मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व शामिल हैं।
  • जैव विविधता: 2,254 उच्चतर पादप प्रजातियाँ (405 स्थानिक), नीलगिरि तहर, शेर-पूँछ वाला मैकाक, बंगाल टाइगर, भारतीय हाथी।
  • जनजातियाँ: कानी जनजातियाँ (केरल और तमिलनाडु)
  • यूनेस्को: मानव और जीवमंडल (MAB) कार्यक्रम, 2016।

Agasthyamala_Biosphere_Reserve

और पढ़ें: आक्रामक विदेशी प्रजातियाँ, नीलगिरी में विदेशी वृक्षों का रोपण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2