लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस

  • 17 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन प्रत्याशी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिये ज़िम्मेदार एजेंसी सीक्रेट सर्विस ने शूटर को मार गिराया।

यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस:

  • यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस की स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी। इसे उपराष्ट्रपति, निर्वाचित राष्ट्रपति, उनके परिवारों, पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ उनके जीवनसाथियों (पति/पत्नी के पुनर्विवाह को छोड़कर) और पूर्व राष्ट्रपतियों के 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों की सुरक्षा करना अनिवार्य है।
  • मूल रूप से अमेरिकी मुद्रा की जालसाज़ी से निपटने के लिये वर्ष 1902 में सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की वर्ष 1901 में हत्या के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा की पूर्णकालिक ज़िम्मेदारी संभाली।
    • मैककिनले से पहले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन तथा जेम्स ए गारफील्ड की वर्ष 1865 और वर्ष 1881 में हत्या कर दी गई थी।
  • वर्ष 1968 में राष्ट्रपति रॉबर्ट कैनेडी की हत्या के बाद एजेंसी ने चुनाव प्रत्याशी का प्रभार संभाला।
    • रॉबर्ट कैनेडी, वर्ष 1968 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग ले रहे थे।
    • कैनेडी की उनके भाई, राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के पाँच वर्ष से भी कम समय बाद, 5 जून 1968 को लॉस एंजिल्स में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

और पढ़ें: अमेरिकी चुनाव परिणामों का भारत पर प्रभाव

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2