नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

डेथ वैली में अप्रत्याशित झील का निर्माण

  • 23 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ

उत्तरी अमेरिका के सबसे शुष्क क्षेत्र डेथ वैली के भीतर स्थित बैडवाटर बेसिन में अगस्त 2023 से वर्षा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे अप्रत्याशित रूप से मैनली झील का निर्माण हुआ है।

  • मैनली झील का निर्माण अगस्त 2023 में हरिकेन हिलेरी के आने बाद हुआ था। हालाँकि शुरुआत में यह आशानुरूप छोटी हो गई थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यह पूरे पतझड़ के साथ-साथ शीतऋतु के दौरान भीं बनी रही।
    • फरवरी 2024 में इसका पुनर्विकास देखा गया क्योंकि एक शक्तिशाली वायुमंडलीय नदी द्वारा अधिक जल विसर्जित गया था।
      • वायुमंडलीय नदी, वायुमंडल में संकेंद्रित नमी की एक संकीर्ण पट्टी है जो जलवाष्प को उष्णकटिबंधीय से उच्च अक्षांशों तक ले जाती है।
      • एक दृश्य जल निकाय के विपरीत, एक वायुमंडलीय नदी आकाश में एक अदृश्य, लंबा गलियारा है जो बड़ी मात्रा में जल वाष्प ले जाती है, जो मौसम प्रणाली और वर्षा को प्रभावित करती है।
    • इसने बेसिन के तीव्र वाष्पीकरण के सामान्य प्रणाली को बाधित कर दिया, जिससे मैनली झील का अप्रत्याशित गठन एवं स्थायित्व संभव हो गया।

और पढ़ें… डेथ वैली

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2