न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म

  • 17 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: ET

हाल ही में सरकार ने निर्यात और आयात से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने हेतु ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म (Trade Connect ePlatform) नामक पोर्टल लॉन्च किया है।

  • ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म को विदेश मंत्रालय और MSME, एक्जिम बैंक (निर्यात-आयात बैंक) , सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख TCS तथा वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services (DFS) के सहयोग से विकसित किया गया है।
    • यह बड़ी संख्या में आयात-निर्यात कोड (Import-Export code- IEC) धारकों , भारतीय मिशन के अधिकारियों , निर्यात संवर्द्धन परिषद के अधिकारियों , विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade- DGFT) और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को जोड़ेगा।
  • महत्त्व:
    • इस पोर्टल का उद्देश्य निर्यातकों को व्यापक सहायता तंत्र और संसाधन उपलब्ध कराकर सूचना विषमता को कम करना है।
    • यह मंच उत्पाद और देश-विशिष्ट सीमा शुल्क एवं विनियमों, मुक्त व्यापार समझौतों का विवरण तथा विभिन्न सरकारी विभागों व एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली व्यापार-संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
    • इसके अतिरिक्त यह गैर-टैरिफ बाधाओं, वैश्विक खरीदारों और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों पर अद्यतन जानकारी भी प्रदान करेगा।
    • वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, भारत वर्ष 2030 तक 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात करेगा।

अधिक पढ़ें: भारत की व्यापार गतिशीलता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2