स्वदेशी 1500 HP टैंक इंजन का परीक्षण-फायरिंग | 21 Mar 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में रक्षा सचिव ने मैसूर परिसर में BEML लिमिटेड (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) इंजन डिवीज़न में मुख्य युद्धक टैंकों के लिये देश के पहले स्वदेशी निर्मित 1500 हॉर्स पावर (HP) इंजन के प्रथम टेस्ट फायरिंग की अध्यक्षता की।
- 1500 HP इंजन सैन्य प्रणोदन प्रणालियों में एक नये बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें उच्च शक्ति के समक्ष-भार का अनुपात, ऊँचाई वाले स्थानों, शून्य से नीचे तापमान और रेगिस्तानों सहित कठिन परिस्थितियों में संचालन क्षमता जैसी कई अत्याधुनिक विशेषताएँ शामिल हैं।
- आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह इंजन पूरी दुनिया में उपलब्ध सबसे आधुनिक इंजनों की बराबरी वाला है।
- भारत के पास कई मुख्य युद्धक टैंक (MBT) हैं, जिनमें T-90M भीष्म, अर्जुन MBT और K-9 वज्र शामिल हैं।
- BEML लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय के तहत एक 'अनुसूची 'A' कंपनी है, जो महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है और भारत के रक्षा, रेल, विद्युत, खनन एवं बुनियादी ढाँचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।
और पढ़ें: अर्जुन MBT MK-1A