नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

तेलंगाना की AI सिटी परियोजना

  • 18 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: BL

तेलंगाना सरकार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में अन्वेषण हेतु तेलंगाना को एक वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से एक AI सिटी बनाने की परियोजना बना रही है।

  • AI सिटी अनुसंधान, विकास और अनुप्रयोग हेतु एक केंद्र के रूप में कार्य करेगी, जिसका उद्देश्य  कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अग्रणी प्रगति को प्रोत्साहित करना है। 
    • इसके अतिरिक्त, AI के क्षेत्र में विशेषज्ञता एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये शहर में एक AI स्कूल की स्थापना की जाएगी।
  • तेलंगाना AI मिशन, नैसकॉम के सहयोग से, AI प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग को रोकने के लिये AI फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन में सरकार की सहायता करेगा।
  • सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी, जिसका उद्देश्य राज्य के महत्त्वपूर्ण और उभरते क्षेत्रों में AI को प्रोत्साहित करना है।
    • इसका उद्देश्य तरुणों में प्रतिभा विकास एवं कौशल का संवर्द्धन करना है, जिससे 2.5 लाख से अधिक विद्यार्थी और पेशेवर लाभान्वित होंगे।
    • सरकार वैश्विक अनुसंधान केंद्र अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब (जे-पीएएल) के साथ साझेदारी करके AI रिसर्च लैब स्थापित करेगी, जो शासन सेवाओं और प्रक्रियाओं में AI की अनुप्रयोज्यता को प्रोत्साहित करेगी।

और पढ़ें: इंडिया AI मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2