स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4S) | 19 Sep 2024
स्रोत: पी.आई.बी
स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की थीम 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4S)' 2024 के साथ नई दिल्ली में एक अभियान की शुरूआत की गई।
- इसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अत्यंत दुर्गम और गंदे स्थानों के समयबद्ध एवं लक्षित बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- अभियान का मुख्य आकर्षण ‘स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (CTU)’ की शुरूआत है, जिसके तहत एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से इन इकाइयों की पहचान और मानचित्रण किया जाएगा।
‘4S’ 2024 अभियान के तीन स्तंभ:
- स्वच्छता की भागीदारी: स्वच्छ भारत के लिये सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और समर्थन।
- संपूर्ण स्वच्छता: अत्यंत दुर्गम और गंदे स्थानों (स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों) को लक्ष्य बनाकर मेगा स्वच्छता अभियान।
- सफाईमित्र सुरक्षा शिविर: सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य के लिये एकल खिड़की सेवा, सुरक्षा एवं मान्यता शिविर।
- स्वच्छ भारत मिशन (SBM): इस पहल का उद्देश्य स्थायी व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने, दैनिक आदतों में स्वच्छता को एकीकृत करने और स्वच्छ तथा स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में बदलाव को प्रेरित करना है।
और पढ़ें… स्वच्छ भारत मिशन