रैपिड फायर
DRDO द्वारा VSHORADS मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण
- 04 Mar 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल उड़ान परीक्षण किये।
- ये परीक्षण एकीकृत परीक्षण रेंज, चाँदीपुर में ओडिशा के तट पर एक ग्राउंड-आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से किये गए थे जिसमें विभिन्न अवरोधन परिदृश्यों में उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने के लिये लक्षित किया गया था।
- VSHORADS, एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD), अन्य DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा विकसित एक स्वदेशी मिसाइल है।
- मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (Reaction Control System- RCS) और एकीकृत एवियोनिक्स जैसी उन्नत तकनीक शामिल हैं।
- अत्यधिक अनुकूलित डिज़ाइन के कारण आसान पोर्टेबिलिटी सुनिश्चित करते हुए इस मिसाइल को दोहरी थ्रस्ट सॉलिड मोटर द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य सीमित दूरी से कम ऊँचाई पर उड़ने वाले हवाई खतरों को बेअसर करना है।
और पढ़ें: बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली