लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

श्रीलंका में बंदरों पर IUD गर्भनिरोधक परीक्षण

  • 08 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

श्रीलंका में मादा टोक मकाक, जिनकी अनुमानित संख्या लगभग 3 मिलियन है, की आबादी को नियंत्रित करने के लिये उन पर अंतर्गर्भाशयी उपकरणों (Intrauterine Devices- IUD) का परीक्षण किया जा रहा है।

  • अंतर्गर्भाशयी उपकरण (IUD) एक छोटा गर्भनिरोधक उपकरण होता है जिसे गर्भावस्था को रोकने के लिये गर्भाशय (गर्भ) में निर्दिष्ट किया जाता है।
    • IUD के प्रकार: कॉपर IUD और हार्मोनल IUD, मिरेना और काइलेना ब्रांड नामों के तहत बेचे जाते हैं।
  • सरकार द्वारा यह कार्रवाई फसल क्षति को दूर करने के लिये किसानों को शॉटगन प्रदान करने और चीन को बंदरों के निर्यात की विवादास्पद योजना को त्यागने के पूर्व निर्णय के बाद की गई है।
  • विशेषज्ञों को इस बात पर भी संदेह है कि क्या अकेले गर्भनिरोधक की सहायता से बंदरों की संख्या में प्रभावी रूप से कमी आएगी, तथा उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि जंगली बंदरों को मानव भोजन खिलाने पर प्रतिबंध लगाना भी आवश्यक है, क्योंकि भोजन तक पहुँच से उनके जीवित रहने और प्रजनन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • टोक मकाक (Macaca sinica) श्रीलंका में पाया जाने वाला लाल-भूरे रंग का पूर्व काल का बंदर है।
    • IUCN स्थिति: संकटग्रस्त 
    • ये अधिकतर फलभक्षी (फल खाने वाले) तथा दिवाचर जानवर (दिन में सक्रिय) हैं।

और पढ़ें: बोनेट मकाक बंदर

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2