नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

स्पर-विंग्ड लैपविंग

  • 22 Feb 2024
  • 1 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में पक्षी प्रेमियों के एक समूह ने तेलंगाना के वारंगल में अम्मावारीपेट झील पर एक अफ्रीकी-भूमध्यसागरीय वेडर पक्षी, स्पर-विंग्ड लैपविंग (वेनेलस स्पिनोसस) को देखा। ऐसा माना जाता है कि यह पक्षी भारत में पहली बार देखा गया है।

  • परिवार: स्पर-विंग्ड लैपविंग चराड्रिडे परिवार से संबंधित है।
  • रेंज: मध्य, उप-सहारा अफ्रीका; पूर्वी भूमध्यसागर।
  • IUCN रेड सूची श्रेणी: कम चिंतनीय।
  • आहार: मांसाहारी - मुख्य रूप से कीड़े, कीट लार्वा और छोटे अकशेरुकी।
  • सक्रिय: दैनिक - विभिन्न प्रकार से दैनिक या रात्रिचर।
    • किसी दिये गए क्षेत्र में शिकार और शिकारियों की सघनता के आधार पर, स्पर-विंग्ड लैपविंग दिन-रात सक्रिय रहते हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow