रैपिड फायर
SPHEREx मिशन
- 05 Mar 2025
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
NASA प्रारंभिक ब्रह्मांड का अध्ययन करने, ब्रह्मांड की उत्पत्ति की खोज करने और जीवन के निर्माण का पता लगाने के लिये SPHEREx (Spectro-Photometer for the History of the Universe, Epoch of Reionization and Ices Explorer) स्पेस टेलीस्कोप को लॉन्च करने के लिये तैयार है।
SPHEREx मिशन
- SPHEREx 2 वर्षों में 450 मिलियन आकाशगंगाओं का मानचित्रण करेगा, तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग करके 102 रंग बैंडों (प्रकाश की तरंगदैर्घ्य) में 3D स्काई मैप तैयार करेगा।
- स्पेक्ट्रोस्कोपी पदार्थ द्वारा प्रकाश और अन्य विकिरण के अवशोषण और उत्सर्जन का अध्ययन है।
- यह कॉस्मिक इन्फ्लेशन, बिग बैंग (13.8 अरब वर्ष पूर्व) के बाद ब्रह्मांड के तीव्र विस्तार का अध्ययन करेगा, तथा जल, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड का पता लगाने के लिये आणविक बादलों (Molecular Clouds) का विश्लेषण करेगा।
- यह अज्ञात ब्रह्मांडीय घटनाओं की पहचान करने के लिये इंटरगैलेक्टिक स्पेस से आनी वाली प्रकाश की सामूहिक चमक को मापेगा।
- बिग बैंग सिद्धांत ब्रह्मांड की उत्पत्ति को एक एकल, गर्म और सघन बिंदु के रूप में बताता है, जो लगभग 13.8 अरब वर्ष पूर्व विस्तारित हुआ, जिसके कारण इसका निरंतर विस्तार हुआ।
और पढ़ें: वर्ष 2024 में अंतरिक्ष मिशन