प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

स्पेन ISA का 99वाँ सदस्य बन गया

  • 28 May 2024
  • 1 min read

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

हाल ही में स्पेन पनामा के बाद अनुसमर्थन दस्तावेज़ सौंपकर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance- ISA) का 99वाँ सदस्य बन गया है।

  • वर्तमान में 119 देशों ने ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, इसका 119वाँ देश माल्टा है, जिनमें से 98 देशों ने ISA के पूर्ण सदस्य बनने के क्रम में अनुसमर्थन हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज़ जमा कर दिये हैं।
  • भारत और फ्राँस ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिये पेरिस में पार्टियों के सम्मेलन (Conference of the Parties- COP) के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) लॉन्च किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) एक सदस्य-केंद्रित पहल है जिसका उद्देश्य सदस्य देशों में ऊर्जा पहुँच, सुरक्षा और संक्रमण को बढ़ाने के लिये सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी तैनाती को बढ़ावा देना है।

और पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2