स्पेगेटी बाउल घटना | 25 Apr 2025
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
क्षेत्रीय व्यापार नीतियों में अस्थिरता और मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) के प्रसार ने स्पेगेटी बाउल घटना पर फिर से चर्चा शुरू कर दी।
- विश्व बैंक के अनुसार, स्पैगेटी बाउल घटना, देशों के बीच कई FTA के भ्रामक और अतिव्यापी नेटवर्क को संदर्भित करती है, जो व्यापार को सुविधाजनक बनाने के स्थान पर उसे और जटिल बना देती है।
- चूँकि प्रत्येक FTA अपने स्वयं के रूल्स ऑफ ओरिजिन (ROO) के साथ आता है, जिससे उत्पादकों के लिये विभिन्न FTA में व्यापार करते समय विभिन्न मानदंडों को पूरा करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
- "स्पेगेटी बाउल घटना" शब्द का आविष्कार वर्ष 1995 में जगदीश भगवती ने किया था, जिसमें उन्होंने FTA की आलोचना करते हुए कहा था कि ये अनुत्पादक हैं तथा खुलेपन को बढ़ावा देने के बजाय वैश्विक व्यापार को जटिल बना रहे हैं।
- "स्पेगेटी" रूपक (Metaphor) व्यापार नियमों की जटिलता की तुलना बाउल ऑफ स्पेगेटी (Bowl Of Spaghetti) से करता है।
- प्रभाव: अधिक FTA के बावजूद, क्षेत्रों (जैसे दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया) के बीच व्यापार की मात्रा प्रायः इस जटिलता के कारण स्थिर रहती है।
और पढ़ें: मुक्त व्यापार समझौतों की समीक्षा