रैपिड फायर
ध्वन्यास्त्र
- 21 Mar 2025
- 2 min read
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
सर्बियाई सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया कि पुलिस ने ध्वन्यास्त्रों (Sonic Weapons) का उपयोग कर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
- ध्वन्यास्त्र ऐसे उपकरण हैं जो लंबी दूरी तक अत्यधिक संकेंद्रित, प्रवर्धित ध्वनि प्रदान करते हैं, जिनका उपयोग सामन्यतः भीड़ को नियंत्रित करने के लिये किया जाता है।
- वर्ष 2004 में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहली बार इराक में लंबी दूरी तक तीव्र ध्वनि प्रक्षेपित करने के लिये ऐसे विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया था।
- यह 3 प्रकार का होता है:
- लंबी दूरी की ध्वनिक डिवाइस (LRAD): यह 160 डेसिबल (dB) तक ध्वनि उत्पन्न करती है, जिससे टिनिटस (रिंगिंग इअर्स), श्रवण क्षमता में क्षय और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।
- उड़ान के दौरान एक जेट इंजन 130-140 dB ध्वनि उत्पन्न करता है, और एक बंदूक की गोली लगभग 150 dB ध्वनि उत्पन्न करती है। 120 dB से अधिक ध्वनि से स्थायी श्रुति-क्षय हो सकता है।
- मॉस्किटो: इससे अत्यधिक तीव्र ध्वनि उत्पन्न होती है जो केवल युवा लोगों (30 वर्ष से कम) के लिये कष्टदायक होती है।
- इन्फ्रासोनिक वेपन: इससे निम्न आवृत्ति वाली, अश्रव्य ध्वनि उत्पन्न होती है, जिससे दर्द और भटकाव होता है।
- लंबी दूरी की ध्वनिक डिवाइस (LRAD): यह 160 डेसिबल (dB) तक ध्वनि उत्पन्न करती है, जिससे टिनिटस (रिंगिंग इअर्स), श्रवण क्षमता में क्षय और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।
- सर्बिया पूर्वी यूरोप में एक स्थलरुद्ध देश है। कोसोवो ने वर्ष 2008 में सर्बिया से स्वतंत्रता की घोषणा की, लेकिन सर्बिया कोसोवो के राज्यपद को मान्यता नहीं देता है।