नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क

  • 12 Jun 2024
  • 3 min read

स्रोत: पी. आई. बी.

भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (Software Technology Parks of India- STPI) ने हाल ही में अपना 33वाँ स्थापना दिवस मनाया।

  • भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना और पंजीकरण इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वर्ष 1991 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था के रूप में किया गया था।
  • इसका उद्देश्य सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (Software Technology Par -STP) और इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (Electronics Hardware Technology Park- EHTP) योजनाओं को कार्यान्वित करना तथा बुनियादी ढाँचा सुविधाओं की स्थापना एवं प्रबंधन करना था।
  • STPI, उद्यमिता केंद्र (Centres of Entrepreneurship- CoE) और नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (Next Generation Incubation Scheme- NGIS) जैसी अपनी पहलों के माध्यम से अखिल भारतीय स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कर रहा है।
    • STPI ने नेटवर्किंग और संसाधन खोज प्लेटफॉर्म (SayujNet) तथा STPI वर्कस्पेस पोर्टल (STPI-Workspace) लॉन्च किया।
  • STPI ने "अनंता" की घोषणा की जो भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिये बनाया गया एक हाइपरस्केल क्लाउड होगा।
    • पारंपरिक कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज़ (IAAS) के अलावा, अनंता PAAS (प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस), SaaS (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) आधारित सेवाएँ भी प्रदान करेगा।
  • 'सॉफ्टवेयर उत्पाद राष्ट्र के रूप में अत्याधुनिक टेक फोर्जिंग इंडिया' पर डीपटेक ज्ञान रिपोर्ट (DeepTech Knowledge Report) का अनावरण भी किया, जो भारत को नवाचार और उद्यमिता के नए केंद्र में स्थापित करने के लिये उपकरण के रूप में काम करेगा। 

अधिक पढ़ें: भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2