नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मधुमेह के उपचार हेतु स्मार्ट इंसुलिन

  • 29 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस 

नवीनतम परीक्षण में NNC2215 नामक एक इंजीनियर्ड इंसुलिन अणु विकसित किया गया है, जिसमें एक अंतर्निर्मित "ऑन-ऑफ स्विच" शामिल है, जो इसे रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव के अनुसार स्वचालित रूप से अनुक्रिया करने में सक्षम बनाता है। 

  • NNC2215 के दो मुख्य घटक:
    • एक वलयाकार (Ring-Shaped) संरचना इंसुलिन अणु को रक्त शर्करा के स्तर के आधार पर आकार बदलने में सक्षम बनाती है।
    • ग्लूकोसाइड अणु संरचना में ग्लूकोज जैसा प्रतीत होता है और इंसुलिन के सक्रियण को नियंत्रित करने में मदद करता है।
  • मधुमेह: मधुमेह एक चिरकालिक रोग है जो अग्न्याशय द्वारा पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन करने में अक्षम होने अथवा शरीर द्वारा उत्पादित इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पाने से होता है।
    • WHO के अनुसार,वर्ष 2019 में, मधुमेह के कारण विश्व में कुल 1.5 मिलियन व्यक्तियों की मृत्यु हुई और इसके कारण होने वाली सभी मौतों में 48% व्यक्तियों की आयु 70 वर्ष से कम थी।
    • संबंधित पहल:

Types of Diabetes

और पढ़ें: मधुमेह और क्षय रोग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2