नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

सेंसेक्स 80000 के पार

  • 06 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

4 जुलाई, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 का आँकड़ा पार किया, जो इंट्रा-डे ट्रेड (Intraday Trades) के दौरान 80,074 के नए शिखर पर पहुँचा।

  • पिछले 5 वर्षों में सेंसेक्स दोगुना हो गया है, जबकि 20,000 से 40,000 के आँकड़े तक पहुँचने में इसे 12 वर्ष लगे थे।
    • इसने वर्ष 2006 में इसने पहली बार 10,000 का आँकड़ा, वर्ष 2007 में 20,000 का आँकड़ा तथा वर्ष 2019 में 40,000 का आँकड़ा पार किया।
  • सेंसेक्स (स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स- Sensex):
    • यह एक शेयर बाज़ार सूचकांक है जो भारत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध 30 सबसे बड़ी और सर्वाधिक सक्रिय रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के प्रदर्शन पर नज़र रखता है।
      • स्टॉक एक्सचेंज एक केंद्रीकृत स्थान है जहाँ सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैंBSE एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना वर्ष 1875 में हुई थी।
    • सेंसेक्स की शुरुआत वर्ष 1982 में BSE द्वारा की गई थी।
    • इसका उपयोग विश्लेषकों (Analysts) और निवेशकों (Investors) द्वारा भारत के आर्थिक चक्रों के साथ-साथ विशिष्ट क्षेत्रों की वृद्धि और गिरावट पर नज़र रखने के लिये किया जाता है।
    • सेंसेक्स का वर्ष में दो बार पुनर्मूल्यांकन किया जाता है, पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में।
  • निफ्टी 50 (Nifty 50) नामक एक अन्य शेयर बाज़ार सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध 50 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। इसे वर्ष 1996 में शुरू किया गया था।

और पढ़ें: भारतीय शेयर बाज़ार वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा बाज़ार

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2