प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

संसद में सुरक्षा

  • 21 Jun 2024
  • 1 min read

स्रोत इंडियन एक्सप्रेस 

13 दिसंबर, 2023 को संसद भवन में एक असाधारण सुरक्षा उल्लंघन के बाद अप्रैल 2024 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force- CISF) को संसद की सुरक्षा सौंप दी गई।

  • संसद की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय का एक हिस्सा है। इससे पहले सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संसद सुरक्षा सेवा (Parliament Security Service- PSS) और वॉच एंड वार्ड कमेटी के पास थी।
  • वॉच एंड वार्ड समिति की स्थापना केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की पहल पर की गई थी।
    • यह समिति 8 अप्रैल, 1929 की घटना के बाद स्थापित की गई थी, जब क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने विधानसभा में बम फेंका था।
  • इस समिति का नाम वर्ष 2009 में बदलकर PSS कर दिया गया, जो अध्यक्ष के नियंत्रण में है।

और पढ़ें: संसद में सुरक्षा उल्लंघन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow