ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

सेंटोरिनी द्वीप समूह

  • 07 Feb 2025
  • 1 min read

स्रोत: IE

ग्रीस के ज्वालामुखी द्वीप स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोरिनी में लगातार भूकंप देखने को मिल रहे हैं।

  • ज्वालामुखीय गतिविधि के बजाय, इन भूकंपों का कारण अफ्रीकी-यूरेशियन प्लेट संपर्क से उत्पन्न टेक्टोनिक प्लेटों की हलचलों को माना गया है।
  • सेंटोरिनी: यह मुख्य भूमि से 200 कि.मी. दक्षिण पूर्व में दक्षिणी एजियन सागर में स्थित है। इसकी राजधानी फिरा (Fira) है। 
    • यह दक्षिणी साइक्लेड्स ( दक्षिणी एजियन सागर में लगभग 2200 यूनानी द्वीपों का समूह) का एक हिस्सा है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 73 km2 है और यह हेलेनिक ज्वालामुखीय आर्क पर स्थित है, जो ज्वालामुखीय सक्रियता से निर्मित द्वीपों की एक शृंखला है।
  • अन्य अनूठी विशेषताएँ: सेंटोरिनी इसके समुद्र तटों, मदिरा, अक्रोटिरी भग्नावशेषों और वर्ष भर भूमध्यसागरीय जलवायु के लिये भी प्रसिद्ध है।

और पढ़ें: समोस द्वीप

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2