नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

संत गुरु रविदास

  • 26 Feb 2024
  • 1 min read

स्रोत: पी. आई. बी.

प्रधानमंत्री ने संत गुरु रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • गुरु रविदास जयंती माघ माह की पूर्णिमा तिथि यानी 24 फरवरी, 2024 को मनाई जाती है।
  • संत गुरु रविदास, जिनका जन्म 1377 ई. में सीर गोवर्धनपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था, एक संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक के रूप में पूजनीय हैं।
    • रैदास, रोहिदास और रूहीदास जैसे विभिन्न नामों से जाने जाने वाले, वह पारंपरिक रूप से चमड़े के काम से जुड़े समुदाय (मोची परिवार) से थे।
  • गुरु रविदास ने भक्ति आंदोलन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, ईश्वर के प्रति समर्पण और आध्यात्मिक समानता को बढ़ावा दिया।
  • गुरु रविदास की शिक्षाओं में मानवाधिकार, समानता और आध्यात्मिक ज्ञान पर ज़ोर दिया गया।
    • उनकी कुछ रचनाएँ पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब जी में शामिल हैं, जो उनके साहित्यिक और दार्शनिक महत्त्व को बढ़ाती हैं।

और पढ़ें: गुरु रविदास जयंती

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow