नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

संध्याक

  • 03 Feb 2024
  • 1 min read

भारतीय नौसेना विशाखापट्टनम में नौसेना डॉकयार्ड में अपने सबसे नए सर्वे बेसल संध्याक (Y-3025 को कमीशन करने के लिये पूरी तरह तैयार है। 

  • जहाज़ की प्राथमिक भूमिका सुरक्षित समुद्री नेविगेशन को सक्षम करने की दिशा में बंदरगाहों, नौवहन चैनलों/मार्गों, तटीय क्षेत्रों एवं गहरे समुद्रों का पूर्ण पैमाने पर हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करना है। 
    • अपनी अन्य भूमिका में, जहाज़ कई प्रकार के नौसैनिक अभियानों को पूरा करने में सक्षम होगा।
  • संध्याक गहरे और उथले पानी के मल्टी-बीम इको-साउंडर्स, ऑटोनॉमस अंडरवाटर वाहन, दूर से संचालित वाहन, साइड स्कैन सोनार, डेटा अधिग्रहण और प्रसंस्करण प्रणाली सहित अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक उपकरणों, सैटेलाइट बेस्ड पोजिशनिंग सिस्टम तथा स्थलीय सर्वेक्षण उपकरण से सुसज्जित है।
  • संधायक आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में भारत की बढ़ती जहाज़ निर्माण क्षमता का एक वास्तविक प्रमाण है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow